Festive Season चल रहा है. दीवाली का त्यौहार भले ही खत्म हो गया लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर दिल खोलकर स्वागत के लिए तैयार है. त्यौहारों का ये सीज़न अपनों को स्पेशल फील कराने, उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्ट देने का बेहतरीन मौका होता है. इसीलिए हम कुछ खास गैजेट्स आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनों को गिफ्ट दे सकते हैं. ये कीमत में तो कम है ही लेकिन कमाल की चीज हैं. 


1. कैमरा(Camera)


कैमरा यानि वो गैजेट जो एक बेहतरीन गिफ्ट तो होगी ही साथ ही इस सीज़न की उन सभी यादों को संजो लेगा जो आप एक दूसरे के साथ गुजारेंगे। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं  Fujifilm Instax Mini 9 instant camera के बारे में. इसकी खासियत है कि ये कैमरा तुरंत फोटो क्लिक कर आपके सुनहरे पल को आपकी हथेली पर रख देगा. छोटे छोटे फंक्शन और छोटी पार्टीज़ के लिए ये बेहद ही खास होता है. जो आपको केवल 4 हज़ार रुपए में मिल सकता है. कोरोना काल में तो इसे घर बैठे भी ऑर्डर किया जा सकता है. 


2. हेडफोन स्पिलिटर(headphone splitter)


एक ही डिवाइस में एक से ज्यादा हेडफोन इस गैजेट की मदद से लगाए जा सकते हैं. ये उन कपल या लोगों के लिए बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है जो गाने सुनने या फोन या लैपटॉप में फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. बेहद ही आसान तरीके से इसे किसी भी शॉप, मॉल या फिर ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. अमेज़न पर ये गैजेट एक साल की वारंटी के साथ आता है. 


3. स्मार्ट बैंड


आज के दौर में ये सबसे बेहतरीन गिफ्ट है जो किसी को भी किसी भी मौके पर दिया जा सकता है. कई कंपनियों ने अपने अपने हेल्थ फिटनेस बैंड निकाले हैं. जिन्हे स्मार्ट बैंड कहा जाता है. इन्हे स्मार्ट वॉच भी कहा जा सकता है. क्योंंकि समय बताने के साथ साथ ये आपके हार्ट रेट, बॉडी मॉनिटर करने का काम भी करती है. बेहद ही स्टाइलिश ये बैंड आपको कम कीमत में मिल सकते हैं. 


4. वायरलेस हेडफोन(Wireless Heaphone)


अब वो समय गया जब लंबे लंबे तारों में उलझे हेडफोन लोग इस्तेमाल करते थे. बल्कि आज Wireless headphone का ज़माना है. जो किसी भी डिवाइस की ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर उम्दा साउंड देते हैं और लोगों की पहली पसंद भी बनते  जा रहे हैं. थोड़ी देर रिचार्ज करने पर ये ईयरफोन 1 से डेढ़ घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं. और लाइफ को सुविधाजनक भी बनाते हैं. 


5. सनग्सासेस(Sunglasses)


कोई स्टाइलिश और पारवफुर सनग्लासेस भी बेहतर गिफ्ट हो सकता है. जो ज्यादा कीमत के भी नहीं है. अगर स्टाइलिश है दिखना तो सनग्लासेस आपके लुक को पूरी तरह से बदल देंगे. इसलिए अपनी लिस्ट में श्याओमी के पोलोराइज्ड सनग्लासेस को शामिल किया जा सकता है. जो बेहतरीन लेंस से लैस है.