(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 1000 GB वाला SD कार्ड, SanDisk को उसी के खेल में दी मात
इतने सारे ब्रैंड्स में से अगर किसी ब्रैंड को सबसे बड़ा झटका लगा है तो वो सैंडिस्क ही है. क्योंकि पिछले साल कंपनी पहली बार 1000 जीबी वाला फ्लैश ड्राइवर लेकर आई थी. लेकिन कंपनी ने 1000 जीबी वाला एसडी कार्ड लाने में पूरी तरह से असफल रही थी.
नई दिल्ली: Lexar एक ऐसा ब्रैंड है जिसके बारे में हम में से ज्यादातर लोगों ने नहीं सुना है. मार्केट में सैंडिस्क, किंग्सटन, वेस्टर्न डिजिटल और दूसरी कंपनियों का बोलबाला है. लेकिन CES 2019 में Lexar ने लगता है सभी को पीछे छोड़ दिया है. जी हां कंपनी ने दुनिया का पहला 1000 GB वाला एसडी कार्ड लॉन्च कर दिया है.
इतने सारे ब्रैंड्स में से अगर किसी ब्रैंड को सबसे बड़ा झटका लगा है तो वो सैंडिस्क ही है. क्योंकि पिछले साल कंपनी पहली बार 1000 जीबी वाला फ्लैश ड्राइवर लेकर आई थी. लेकिन कंपनी ने 1000 जीबी वाला एसडी कार्ड लाने में पूरी तरह से असफल रही थी.
Lexar प्रोफेशनल 633X SDHC और SDXC UHS-I कार्ड को 16 जीबी, 32, 64, 128, 256 और 512 जीबी के स्टोरेज कैपेसिटी में लिस्ट किया गया है. सभी को मिड रेंज DSLR, HD कैमकॉर्डर और 3D कैमरा के लिए डिजाइन किया गया है जिससे ये कार्ड 1080p, फुल HD, 3D और 4K वीडियो कंटेंट को सपोर्ट कर सके. इन कार्ड्स् की स्पीड भी 95MB/s के हिसाब से रीड करती है. इन कार्ड्स में क्लास 10 हाई स्पीड परफॉर्मेंस है. Lexar ने इसकी कीमत 499.99 डॉलर रखी है जो पहले से ही अमेरिकी में मौजूद है.