Google Maps की इस ट्रिक की मदद से बच सकता है आपका ढेर सारा पेट्रोल
गूगल मैप्स की मदद से आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच जाते हैं वो भी बिना ट्रैफिक और शार्ट रूट के साथ.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कई लोगों का सफर अब महंगा होने लगा है. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो गूगल मैप्स का फायदा उठाकर अपना पेट्रोल बचा लेते हैं. गूगल मैप्स अब लोगों के लिए लाइफलाइन का काम कर रहा है जहां आप आराम से उसकी डायरेक्शन की मदद से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं. गूगल मैप्स की मदद से आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच जाते हैं वो भी बिना ट्रैफिक और शार्ट रूट के साथ.
लेकिन क्या आपको पता है गूगल मैप का नेविगेशन फीचर आपको एक जगह से लेकर दूसरे जगह तक की दूरी का हिसाब लगाने में मदद करता है. इसकी मदद से सिर्फ आपका समय ही नहीं बल्कि आपका पेट्रोल भी बचेगा. इसके लिए एक आसान तरीका है. तो चलिए नीचे दिए गए बस इन स्टेप्स को फॉलों करिए और एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए पेट्रोल के साथ अपना समय भी बचाइए.
डेस्कटॉप पर कैसै इस्तेमाल करें
1. कंप्यूटर पर वेब ब्राउजर में गूगल मैप खोलें
2. स्टार्टिंग प्वाइंट पर जूम कर उसे क्लिक करें.
3. इसके बाद ड्रिप डाउन मेन्यू की मदद से अपनी दूरी का हिसाब लगाएं
4. पूरा होने पर दूसरे लोकेशन पर क्लिक करें और फिर उसकी दूरी का हिसाब लगाएं. अगर कई और जगहों का भी आप अंदाजा लगाना चाहते हैं तो आप मल्टिपल प्वाइंट्स को चुन कर उन सभी लोकेशन पर क्लिक कर सकते हैं.
5. इसके बाद आपको एक प्वाइंट ड्रैग करना होगा जहां पेज के बीच में आपके लोकेशन की दूरी दिखने लगेगी.
स्मार्टफोन पर कैसे करें
ठीक इसी तरीके से आप एंड्रॉयड और iOS पर भी कर सकते हैं. हालांकि तरीका थोड़ा अलग है. चलिए जानते हैं.
1. फोन में गूगल मैप्स के एप को खोलें.
2. इसके बाद पहले प्वाइंट को लोकेट कर रेड पिन से मार्क करें
3. इसके बाद मैप के बीच में जगह का नाम डालें
4. पॉप अप मेन्यू के बाद अब दूरी का हिसाब लगा सकते हैं.
5. इसके बाद आपको मैप को ड्रैग करना पड़ेगा जिससे आप अगले प्वाइंट के ब्लैक सर्कल को एड कर सकते हैं.
6. आप कई सारे प्वाइंट एक साथ एड कर सकते हैं.
7. क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपकी पूरी दूरी किलोमीटर में दिखनी शरू हो जाएगी.