नई दिल्ली: वाइट हाउस में हुए एक मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल सीईओ टिम कुक को गलती से 'टिम एपल' कह दिया. ट्रंप ने कहा कि, ' टिम जैसे लोग अपने काम का विस्तार कर रहे हैं और शुरू से ही वो काम कर रहे हैं जो मैं चाहता था कि ये करें. टिम तुम्हें अब यहां कुछ बड़ा करना है जिसमें निवेश भी शामिल है.'
इन सबके बाद टेक करोड़पति ने ये फैसला लिया कि वो अपना नाम ट्विटर पर बदल देंगे. इसके बाद टिम कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जाकर सबसे पहले 'कुक' को हटाया और उसकी जगह एपल का लोगो लगा दिया. ये ठीक ट्रंप के बयान से मैच खाने लगा जहां उन्होंने टिम को टिम एपल कह दिया था. इसके बाद कई यूजर्स ने टिम कुक को ये तक कह दिया कि क्या आपने सच में ट्रंप के बयान के बाद अपना नाम बदल लिया. कई यूजर्स तो इस बात से काफी खुश हुए और कहने लगें कि अब ये नाम परफेक्ट हो चुका है.
बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति नामों को लेकर काफी कंफ्यूज दिखे हैं. एक बार तो उन्होंने Lockheed Martin के सीईओ Marillyn Hewson को 'Marillyn Lockheed' कह दिया था.