नई दिल्ली: जैसे जैसे हम साल 2019 के बीच में पहुंच रहे हैं स्मार्टफोन यूजर्स अब आईफोन लॉन्च पर फोकस कर रहे हैं. साल 2019 के आईफोन को आईफोन XI और आईफोन XI मैक्स कहा जा सकता है तो वहीं कंपनी आईफोन XR की तरह एक और सस्ती कीमत वाला फोन निकाल कर सबको चौंका सकती है.


आईफोन XI और XI मैक्स की अगर बात करें तो मशूहर लिक्सटर स्लैशलिक्स ने एक इमेज शेयर किया है जहां दोनों फोन का डमी दिखाया गया है. हालांकि डमी में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन बाहरी तरफ से फोन के लुक को लेकर खुलासा हो गया है. फोन के पीछे स्कॉव्यर कैमरा और ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. वहीं फ्रंट में ठीक वही नॉच डिजाइन दिया गया है जहां दो सेंसर्स लगे हुए हैं तो वहीं एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एपल सोनी के साथ 3डी कैमरे पर काम कर रहा है जिससे फेस आईडी को सुधारा जा सके. बता दें कि एपल ठीक इसी तरह का कैमरा आगे भी इस्तेमाल कर सकता है. 3 डी कैमरे में टाइम ऑफ फ्लाइट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे डिटेल फोकस और को ट्रैक किया जा सके.


बता दें कि साल 2019 में एपल तीन नए आईफोन लॉन्च करेगा जिसमें 6.5 इंच का OLED, 5.8 इंच का OLED और 6.1 इंच का LCD शामिल होगा. आईफोन और OLED डिस्प्ले में ज्यादातर ट्रिपल लेंस कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं LCD डिस्प्ले में डुअल लेंस कैमरा दिया जाएगा.
फोन को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.