नई दिल्ली: एपल को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से कई तरह की बातें हो रहीं हैं. कई विश्लेषकों की मानें तो नया आईफोन उतना कमाल नहीं कर पाया इसलिए कंपनी अब इनके प्रोडक्शन पर धीरे धीरे रोक लगा रही है. वहीं हाल ही में एपल ने कहा कि उनका इनएक्सपेंसिव आईफोन यानी की आईफोन XR लॉन्च होने के बाद अभी तक का बेस्ट सेलिंग मॉडल है.


एक इंटरव्यू के दौरान एपल के वाइस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट मार्केटिंग ग्रेग जोसवियाक ने कहा कि, ' जब से ये फोन लॉन्च हुआ है तब से हर रोज ये मशहूर हो रहा है. हालांकि जोसवियाक ने नंबर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया. क्योंकि इससे पहले कहा गया था कि दिसंबर के महीने से एपल नंबर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं करेगा. वहीं आईपैड और मैक को लेकर भी कंपनी किसी डेटा का खुलासा नहीं करेगी.


हालांकि आईफोन XR एक ऐसा फोन था जिसने लॉन्च से पहले थोड़ा शोर तो जरूर मचाया था लेकिन कई बार इस फोन को नेगेटिव हेडलाइन्स भी मिली. हाल ही में आए रिपोर्ट में कहा गया कि एपल जल्द ही आईफोन XR के प्रोडक्शन को कट करने वाला है. वहीं जापान में इसकी कीमत को भी कम किया जाएगा. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सीनियर ऑफिशियल ने आईफोन XR की फ्रेमिंग को लेकर कोई बयान दिया है. अब जब कंपनी ने नंबर्स बताने से इंकार कर दिया है तो इससे इस बात का अब पता नहीं चल पाएगा कि नए आईफोन में से किस मॉडल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया.


आईफोन XR की कीमत 76,999 रुपये से शुरू है. वहीं आईफोन XS की कीमत 99,999 और आईफोन XS मैक्स की कीमत 1,09,999 रुपये है.