नई दिल्ली: ZTE के सब- ब्रैंड नूबिया ने अपने पहले हाथ पर पहनने वाले स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. फोन की झलक दुनिया के सबसे बड़े टेक शो IFA 2018, बर्लिन में दिखाई गई. डिवाइस का नाम नूबिया-ए (अलफा) रखा गया है. इस डिवाइस को कोई भी अपने कलाई पर पहन सकता है. डिवाइस में कर्व्ड OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस में फ्रंट कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया है जो माइक्रोफोन और बटन सपोर्ट के साथ आता है.



बैक डिवाइस की अगर बात करें तो फोन में चार्जिंग पिन्स और हार्ट रेट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. वियरेबल स्मार्टफोन में मेटल स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है जो ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में आता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. डिवाइस के साथ चीनी निर्माता ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन नूबिया रेड मैजिक को भी इस इवेंट में लॉन्च किया. कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करने का प्लान बना रही है. नूबिया रेड मैजिक EUR 450 रुपये की कीमत के साथ आता है जिसकी कीमत 37,200 रुपये है.


स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो 1080x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. दूसरे स्मार्टफोन की तरह इस स्मार्टफोन में नॉच की सुविधा नहीं दी गई है. हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किाय गया है. फोन 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 और 128 जीबी का ऑप्शन दिया गया है. यूजर्स स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं.



डुअल सिम स्मार्टफोन 24 मेगापिक्सल सिंगल लेंस रियर कैमरा और 6 पीस मोटर ड्राइवन लेंस के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल शूटर और 76 डिग्री वाइड लेंस के साथ आता है.


स्मार्टफोन में 3800mAh की सुविधा दी गई है जो नूबिया फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है. फोन में 4जी, VoLTE, 3जी, वाइफाई, ब्लूटूथ, जीरपीएस और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है.