नई दिल्ली: इन दिनों आईफोन का लेटेस्टेट मॉडल 'आईफोन 7' और 'आईफोन 7 प्लस' बाजार में रंग जमाए हुए है. आईफोन की आने वाली सीरिज की परंपरा के लिहाज से समझें तो इसकी अगली सीरीज 'आईफोन 7 एस' और 'आईफोन 7 एस प्लस ' होनी चाहिए. इस सबसे मशहूर स्मार्टफोन के लिए लोगों की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है.


एपल कंपनी अपनी अगली सीरीज के आईफोन में क्या-क्या नई तकनीक और फीचर लाने वाली है लोग इसका तरह-तरह से आकलन करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर आई नए आईफोन की तस्वीरों की बात करें तो फिलहाल अफवाहों के बाजर में 'आईफोन 8' और उसके नए फीचर्स की बातें गर्म होती नजर आ रही हैं.



इंटरनेट पर आ रही आईफोन 8 से जुड़ी खबरों की मानें तो कुछ इस तरह से दिखगा आईफोन 8. हालांकि, हम इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करते हैं.



सामने आई कथित आईफोन 8 की तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है कि आईफोन 8 में कंपनी अब एल्यूमीनियम बॉडी का कॉन्सेप्ट खत्म कर के वापस से ग्लास और स्टेनलेस स्टील की बॉडी की तरफ रुख करने वाली है. ठीक वैसे ही जैसे लोगों ने 'आईफोन 4' में देखा था.


एक स्मार्टफोन में उन तमाम जरूरी हार्डवेयर्स के अलावा आने वाले कथित आईफोन 8 के लिए किस तरह से नई फीचर सुझाए जा रहे हैं आइए उन पर एक नजर डालते हैं.




  • आईफोन 8 में ड्यूल-लेंस 3D कैमरा होगा.

  • स्क्रीन में दिख रही चीजों को अधिकम रियल दिखाने की कोशिश होगी.

  • प्लास्टिक OLED स्क्रीन के साथ कर्व्ड ग्लास की केसिंग की जाएगी.

  • आईफोन 8 वायरलेस चार्जिग सपोर्ट करेगा.

  • 5 इंच और 5.8 इंच की स्क्रीन होने की संभावना बताई जा रही है.

  • 5.8 इंच वाली स्क्रीन पर ग्लास के ही एरिया में टच आईडी फिंगर प्रिंट सेंसर होंगे और नहीं होगा होम बटन

  • एक नया प्योर व्हाइट मॉडल भी दस्तक देने वाला है.

  • आईफोन 5 से अब तक के आईफोन 7 में दी गई एल्यूमीनियम की बैक को मजबूत ग्लास के पैनल से बदल दी जाएगी.