Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कुछ इस अंदाज में दिया पीएम मोदी को जीत की बधाई
पीएम मोदी को हर तरफ से बधाई के मैसेज आ रहे हैं इसमें शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन भी हैं. शाओमी पिछले कुछ महीनों में 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है. इसमें सबसे खास फीचर था 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा स्मार्टफोन.
![Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कुछ इस अंदाज में दिया पीएम मोदी को जीत की बधाई This is what xiaomi india md has to say on pm narendra modi win Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कुछ इस अंदाज में दिया पीएम मोदी को जीत की बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/24085459/D7PoLnOUcAA9XDH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहरा चुकी है. जैसे जैसे अब नतीजे साफ होते जा रहे हैं पूरे देशवासियों के साथ बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी को हर तरफ से बधाई के मैसेज आ रहे हैं इसमें शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन भी हैं. जैन ने ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई दी.
Congratulations PM @narendramodi ji for once again winning the love of 1.3 Bn people! ???? ????
Every time I have met Modi ji, I have been blown away by his infectious energy & passion. #Respect???? Sir, wish you the best in building stronger & prosperous #India ????????#ProudIndian ❤️ pic.twitter.com/sLU2CTSdak — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 23, 2019
जैन ने ट्वीट कर कहा, '' पीएम मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने पर बहुत बधाई. पीएम मोदी 1.3 बिलियन लोगों के प्यार है. जब भी मैं पीएम मोदी से मिला हूं. मैं उनके काम करने के जुनून और ऊर्जा से काफी प्रभावित हुआ हूं. आदरणीय सर, समृद्ध और मजबूत भारत के लिए आपको ढेर सारी बधाई.''
बता दें कि शाओमी पिछले कुछ महीनों में 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है. इसमें सबसे खास फीचर था 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा स्मार्टफोन.
अब कंपनी एक और स्मार्टफोन लाने जा रही है. फोन का नाम रेडमी K20 होगा. और इसे कंपनी फ्लैगशिप किलर कह रही है. जैन ने इस फोन का पहला लुक भी दिखाया. वहीं इस फोन को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये नप्लस 7 प्रो को कड़ी टक्कर देगा तो वहीं इस फोन को 28 मई को लॉन्च किया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)