नई दिल्ली: अगर आप वनप्लस के फैन हैं तो आपको याद होगा कि कंपनी ने वनप्लस 6 के साथ यूजर्स के लिए बुलेट वायरलेस इयरफोन भी लॉन्च किया था. लेकिन अब अगर नए रिपोर्ट और लीक्स की बात करें वनप्लस 6 टी के साथ कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट वायरलेस इयरफोन लॉन्च कर सकती है.


इस वायरेलस इयरफोन को वनप्लस बुलेट वायरलेस 2 कहा जाएगा. इयरफोन को पहले ही FCC पर लिस्ट कर दिया गया है इसका मतलब ये हुआ कि ये इयरफोन अमेरिका में जरूर उपलब्ध होगा. इयरफोन का कोडनेम BT32B होगा जो BT1B का अगला वर्जन होगा. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बुलेट वायरलेस 2 में कैसे फीचर्स दिए जाएंगे. लेकिन इतना जरूर है कि कंपनी इस इयरफोन को पिछले के मुकाबले कुछ नया देगी. हालांकि अगर डिजाइन की बात करें तो इयरफोन का डिजाइन पिछले इयरफोन की तरह ही हो सकता है.


वनप्लस 6 टी और बुलेट वायरलेस 2 के लॉन्च डेट


वनप्लस 6 टी के अगर लॉन्च तारीख की बात करें तो फोन को 17 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी एलान नहीं किया गया है. लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी वनप्लस 3 टी, वनप्लस 5 टी को नवंबर और दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जा चुका है. अगर फोन अक्टूबर में लॉन्च होता है तो फोन को गूगल पिक्सल स्मार्टफोन और नए आईफोन से कड़ी टक्कर मिल सकती है.


क्या हो सकते हैं वनप्लस 6 टी के स्पेक्स


फोन में 6.28 इंच का फुल HD+ ऑप्टिक एमोलेड स्क्रीन दिया जा सकता है. वहीं फोन में एक जैसा ही कैमरा स्पेक्स होगा. फोन की बैटरी 4000mAh की होगी. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6, 8 जीबी रैम दिया जा सकता है.