नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस अब अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जहां अब पुराने फोन यानी की वनप्लस 6 को हमेसा के लिए बेचने वाले लिस्ट से हटा दिया जाएगा. वनप्लस 6 को इसी साल मई के महीने में लॉन्च किया गया था जहां कंपनी अब अपने नए स्मार्टफोन यानी की वनप्लस 6 टी को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


हालांकि वनप्लस 6टी के लॉन्च तारीख को लेकर कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन को दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप ये सोच रहें है कि आप पैसे बचाकर वनप्लस 6 खरीद लेंगे तो आपके पास बस एक महीने का ही समय बचा हुआ है कि क्योंकि कंपनी जल्द ही वनप्लस 6 के प्रोडक्शन और बेचन पर रोक लगा रही है. बता दें कि फोन को पहले ही ऑस्ट्रिया, इटली, आयरलैंड, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, बलगारिया, क्रोएशिया जैसे देशों में बंद कर दिया गया है.


वनप्लस 6 और 6टी में सिर्फ 3.5mm के हेडफोन जैक ही अंतर होगा जहां 6टी में ये नहीं दिया जाएगा. वहीं 6टी में फिंगरप्रिंट स्कैनर और नया वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा. बता दें कि अभी तक ये फीचर सिर्फ वीवो नेक्स, वीवो वी11 प्रो, वीवो x21, वीवो आर17 और ओप्पो आर 17 प्रो में दिया गया है. वनप्लस 6 को 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है. वनप्लस 6टी को लेकर ये कहा जा रहा है कि फोन को इसी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ये भी कह रही है कि वो 512 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी. दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6.28 इंच का फुल HD+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा तो वहीं फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा.