चिप में वायरस का अटैक होने के बाद टाला जा सकता है इस साल होने वाले iPhone का लॉन्च
एपल ने पिछले हफ्ते ही 1 ट्रिलयन डॉलर का मार्केट वैल्यू को छुआ था किया था.
नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले नए आईफोन के लॉन्च को कुछ और दिन तक आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि ताइवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनी यानी की TSMC जो दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनी है उसमें एक वायरस का हमला हुआ है.
TSMC आईफोन के लिए चिप बनाती है जिसके कंप्यूटर में वायरस का अटैक हुआ है. इसकी वजह से शिपमेंट में थोड़ी रुकावट आ सकती है तो वहीं रेवेन्यू पर भी इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि ऐसा उस समय में हुआ है जब एपल अपने अगले आईफोन के लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा था. एपल ने पिछले हफ्ते ही 1 ट्रिलयन डॉलर का मार्केट वैल्यू को छुआ था किया था. इस खबर की पुष्टि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के जरिए किया गया था.
TSMC के कंप्यूटर में वानाक्राई रैनसमवेयर ने हमला कर दिया था. ये उस समय हुआ जब एक सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में डाला जा रहा है. वायरस ने मशीन को क्रैश कर दिया जिसकी वजह से उसे बार बार रिबूट करना पड़ा. कंपनी ने आईफोन के लिए कई चिप्स बनाए थे. जिससे एक बात तो तय है कि चिप की शिपमेंट में देरी हो सकती है. TSMC का कहना है कि कंप्यूटर में वायरस के अटैक के बाद चिप शिपमेंट को सितंबर के अंत तक रिकवर कर लिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि वायरस ने फैबरिकेशन टूल और ऑटोमेटेड हैंडलिंग सिस्टम को बंद कर दिया था. लेकिन अब इसे 80 प्रतिशत का रिकवर कर लिया गया है.
ताइवान सेमीकंडक्टर फर्म एपल ए11 चिप को बनाती है जिसमें आईफोन X में इस्तेमाल किया जाएगा. फर्म फिलहाल इसका अगला जेनरेशन यानी की ए12 चिप बना रही है जिसे एपल के अगले आईफोन में डाला जाएगा. बात दें कि एपल इस साल तीन वेरिएंट में नया वाला आईफोन लॉन्च करने वाली है.