नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड ओरियो 9.0 पाई को लॉन्च किया है. हालांकि स्मार्टफोन निर्माता अभी भी ओरियो अपडेट को लेकर संघर्ष कर रहे हैं जिसमें सैमसंग भी शामिल है. एक नए रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि सैमसंग अगले साल अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देगा.


एंड्रॉयडप्यूर की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल सैमसंग अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देगा. सैमसंग गैलेक्सी टैब ए (2017), सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (2016), सैंमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018), सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2018), और सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) ये वो स्मार्टफोन हैं जिनमें अगले साल के जनवरी तक एंड्रॉयड ओरियो अपडेट आ जाएगा.


इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स को भी साल 2019 के फरवरी तक ओरियो अपडेट मिलेगा. जबकि सैमसंग गैलेक्सी जे 7 (2016) को मार्च 2019 तक अपडेट कर दिया जाएगा.  लेकिन सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जो बुरी खबर है वो ये है कि यूजर्स को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट थोड़ा लेट मिलेगा.


साउथ कोरियन टेक जाएंट फिलहाल अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 पर पूरा फोकस कर रहा है जिसे 9 अगस्त को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 गैलेक्सी नोट 8 से काफी बड़ा होगा और ये भी कहा जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की अगर बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो तीन वेरिएंट्स में आएगा. पहला 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज. दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज तो वहीं तीसरा 8 जीबी रैम औऱ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज.