Fipkart Google ऑफर के तहत दे रहा है 7,000 रुपये का डिस्काउंट, 70 हजार का फोन सिर्फ 37,999 रुपये में
स्मार्टफोन मेकर ने फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है. प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए पिक्सल और नेक्सस यूजर्स पिक्सल 3 स्मार्टफोन को रेफर करने के लिए फ्लिपकार्ट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को इस दौरान एप पर एक अलग से बैनर देखने को मिलेगा.
नई दिल्ली: गूगल ने रेफरल प्रोग्राम का एलान कर दिया है और हाल ही में कंपनी ने तीसरे जेनरेशन का पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. प्रोग्राम के अंदर पिक्सल और नेक्सस यूजर्स को 7000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा अगर वो अपने दोस्त या परिवार वालों को पिक्सल 3 और 3XL खरीदने के लिए रेफर करते हैं. वहीं इस दौरान 2000 रुपये का ई गिफ्ट वाउचर भी दिया जाएगा.
स्मार्टफोन मेकर ने फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है. प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए पिक्सल और नेक्सस यूजर्स पिक्सल 3 स्मार्टफोन को रेफर करने के लिए फ्लिपकार्ट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को इस दौरान एप पर एक अलग से बैनर देखने को मिलेगा. बैनर पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को सीधे ऑफर वाले पेज पर ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें ईमेल एड्रेस डालना होगा. फ्लिपकार्ट फिर रेफरल कोड जेनरेट करेगा. कोड मिलने के बाद या तो उसका इस्तेमाल खुद कर सकते हैं या फिर किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 24 दिसंबर तक ही है. तो वहीं पिक्सल 3 और 3XL को फ्लिपकार्ट से ही खरीदना होगा.
फिलहाल फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल लाइव है. ई टेलर इस दौरान 45 गूगल के स्मार्टफोन्स पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. गूगल पिक्सल 2, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत जहां 37,999 रुपये है तो वहीं फोन की ओरिजिनल कीमत 70,000 रुपये है. जबकि 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. गूगल पिक्सल 2XL की कीमत 39,999 रुपये है. जबकि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 2XL को 66,500 रुपये और 78,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है तो वहीं एक्सचेंज ऑफर 14,500 रुपये का है.