नई दिल्लीः यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एंड्रॉएड फीचर्स नहीं होने का पछतावा करते हैं, तो अब आपके लिए एक नया 'केस' (कवर) आया है. ये आपको दोनों की सुविधा देने का दावा करता है. दिल्ली के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म येरहा डॉट कॉम ने शुक्रवार को 'मीसूट' नामक एक आईफोन केस लॉन्च किया है. दो सिमों वाला यह 'स्मार्ट केस' आईओएस और एंड्रॉएड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
9,990 रुपये कीमत के मीसूट केस को आईफोन 6 और 6s पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 1,700mAh क्षमता की बैटरी लगी हुई है.
येरहा डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मणिकांत जैन ने कहा, "आईफोन के लिए एक केस, मीसूट दो स्मार्टफोन को खरीदने जैसा है, लेकिन दोनों को नहीं ढोने की आजादी के साथ."
यह डिवाइस लाइटिंग पोर्ट की मदद से आईफोन से कनेक्ट होता है और 'एपस' लांचर के साथ आईफोन पर एंड्रोएड ओएस चलता है. आईफोन6 और 6एस पर मीसूट ओएस 1.0 से आईओएस में एंड्रायड चलाने की सुविधा मिलती है.
इस 'स्मार्ट' केस के साथ लें आईफोन पर एंड्रॉयड का मजा!
एबीपी न्यूज
Updated at:
05 Aug 2017 03:22 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -