ब्लू टिक के ऑफ करने के बावजूद WhatsAp का ये सीक्रेट तरीका अब बताएगा कि आपका मैसेज किसने पढ़ा
इस मैसेजिंग सर्विस में जो सबसे बड़ा अपडेट है वो ये है कि अगर आप किसी को मैसेज करते हैं अगर ब्लू टिक आता है तो हमें पता चल जाता है कि उस व्यक्ति ने आपके मैसेज को पढ़ा या नहीं तो वहीं ग्रे टिक पर हमें इस बात का पता चल नहीं पता कि आपका भेजा हुआ मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.
![ब्लू टिक के ऑफ करने के बावजूद WhatsAp का ये सीक्रेट तरीका अब बताएगा कि आपका मैसेज किसने पढ़ा This WhatsApp hack makes those Blue Ticks useless ब्लू टिक के ऑफ करने के बावजूद WhatsAp का ये सीक्रेट तरीका अब बताएगा कि आपका मैसेज किसने पढ़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/22114144/whatsapp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जब से व्हॉट्सएप हमारी जिंदगी में आया है तब से हमारी बातचीत करने का तरीका बदल गया है. ग्रुप चैट, शेयरिंग पिक्चर, मैसेज टाइम ये सबुकछ अब हमारी चैट में शामिल हो चुका है. ये सभी फीचर्स दिन ब दिन ठीक हो रहें है और नए अपडेट की मदद से व्हॉट्सएप भी बदलता हुआ नजर आ रहा है.
इस मैसेजिंग सर्विस में जो सबसे बड़ा अपडेट है वो ये है कि अगर आप किसी को मैसेज करते हैं अगर ब्लू टिक आता है तो हमें पता चल जाता है कि उस व्यक्ति ने आपके मैसेज को पढ़ा या नहीं तो वहीं ग्रे टिक पर हमें इस बात का पता चल नहीं पता कि आपका भेजा हुआ मैसेज पढ़ा गया है या नहीं. कुछ लोगों को ये फीचर पसंद है तो वहीं कुछ को नहीं. लेकिन अगर आप ये सोच रहें हैं कि ब्लू टिक को बंद करने के बाद आपका मैसेज कोई पढ़ नहीं पाएगा तो चलिए आज हम आपको एक ट्रिक बताते हैं जिसकी मदद से आप ये पहचान पाएंगे कि आपका मैसेज किसने पढ़ा.
अगर आपको ये चेक करना है कि किसने आपका मैसेज पढ़ा है तो आप उस कांटैक्ट को सबसे पहले एक वॉयस मैसेज भेजें. जैसे ही वो यूजर आपका वॉयस मैसेज सुनेगा वैसे ही ब्लू टिक ऑन हो जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ लिया है. बता दें कि व्हॉट्सएप इस बात का एलान पहले ही कर चुका है कि रीड रिसिप्ट्स को बंद करने पर ये ग्रुप चैट्स और वॉयस मैसेज में काम नहीं करता है. वहीं सेटिंग्स में भी जाकर इसे ऑफ नहीं कर सकते. व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को हमेशा से ही नए फीचर देता आया है. इसमें हाल ही में डिलीट मैसेज को वापस शामिल करने का ऑप्शन दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)