इस कंपनी ने भारत में लॉन्च की 2 नई फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, LG और Samsung से होगा मुकाबला
थॉमसन की इन दोनों वॉशिंग मशीन में वाशिंग के अलग-अलग प्रोग्राम दिए गए हैं, जो आपका काम बेहद आसान बनाते हैं. इनकी कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं इनमें और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं.
LG और Samsung जैसे कई ब्रांड्स को चुनौती देने के लिए थॉमसन (Thomson) ने भारत में अपनी दो नई टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं.ये दोनों ही बेहद पावरफुल हैं साथ ही कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है. थॉमसन ने Six Action Pulsator 6.5 KG फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और Six Action Pulsator 7.5 KG फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को मार्केट में उतारा है. इनमें लगी पावरफुल मोटर से कपड़ों की बेहतर धुलाई होती है। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में.
ये है कीमत
कीमत की बात करें तो थॉमसन Six Action Pulsator 6.5 KG फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 12,499 रुपये (TTL 6501) है जबकि थॉमसन Six Action Pulsator 7.5 KG फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 14,499 रुपये (TTL 7501) है. ग्राहक इन वाशिंग मशीन को फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं. ये ग्रे कलर में मिलेंगी.
मिलेगी चाइल्ड लॉक की सुविधा
थॉमसन की इन दोनों वॉशिंग मशीन का डिजाइन कॉम्पैक्ट है. TTL6501 मॉडल में 150 W की मोटर लगी है. जबकि TTL7501 में 180 W की मोटर लगी है. इनमें लगी मोटर Aluminium / Copper की हैं, इनमें ड्रम का डिजाइन डायमंड कट में है इसमें ऑटो पावर सप्लाई कट ऑफ फीचर और थर्मल प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी लगी है। इनमें LED डिस्प्ले, वाटर प्रूफ पैनल, कैस्टर व्हील, डिटर्जेंट बॉक्स और शॉक प्रूफ की सुविधा भी मिल रही है. वाशिंग के अलग-अलग प्रोग्राम दिए हैं. इसके अलावा इनमें चाइल्ड लॉक की भी सुविधा मिलती है. स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इनमें Tub क्लीन, एयर ड्राई और one टच स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इनसे होगा मुकाबला
थॉमसन इन दोनों टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का मुकाबला LG, Samsung, Panasonic, Whirlpool और Onida जैसे ब्रांड्स से होगा. कीमत और फीचर्स के मामले में थॉमसन के ये दोनों मॉडल्स काफी किफायती नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ें
Smart TV: Infinix ने लॉन्च किया नया 40 इंच का नया स्मार्ट टीवी, आपकी आंखों का रखेगा पूरा ध्यान
घर की पार्टी के लिए 30W साउंड आउटपुट के साथ लॉन्च हुआ यह खास ब्लूटूथ स्पीकर, जानें कीमत