THOMSON ने 7490 रुपये की शुरुआती कीमत में एक साथ लॉन्च की चार वॉशिंग मशीन, जानें फीचर्स
THOMSON की इन सभी वॉशिंग मशीन में ट्वीन वॉटर इनलेट दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर के साथ ऑटोमेटिक बैलेंस कंट्रोलर मिलता है.
THOMSON Washing Machine: थॉमसन (THOMSON) ने भारतीय मार्केट में अपनी वॉशिंग मशीन की नई रेंज पेश की है. THOMSON ने एक साथ चार नए सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किए हैं, जिनमें 6.5Kg, 8kg, 9kg और 10kg के मॉडल शामिल किए गए हैं. THOMSON के इन सभी वॉशिंग मशीन की बिक्री ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है. THOMSON कंपनी ने दावा किया है कि THOMSON की सभी वॉशिंग मशीन 'मेड इन इंडिया' हैं. इन सभी वाशिंग मशीन को भारत में ही तैयार किया गया है. हालांकि यह दावा कंपनी की ओर से है. आइये इन मशीन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.
THOMSON SA96500N Washing Machine Price
THOMSON की SA96500N वाशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 7,490 रुपये है. इसकी सेमी ऑटोमेटिक SA96500N मशीन, जिसका वजन 6.5kg है, की कीमत 7,490 रुपये है. वहीं THOMSON SA98000G के 8kg वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, THOMSON SA99000G के 9kg वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और THOMSON SA91000G के 10kg वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है
THOMSON SA96500N Washing Machine Features
- अगर फीचर्स की बात करें तो THOMSON की इन सभी वॉशिंग मशीन में ट्वीन वॉटर इनलेट दिए गए हैं.
- THOMSON SA96500N Washing Machine में 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर मिलता है.
- THOMSON SA96500N Washing Machine में ऑटोमेटिक बैलेंस कंट्रोलर दिया गया है.
- THOMSON SA96500N वाशिंग मशीन में ऑटोमेटिक पावर सप्लाई कट ऑफ की सुविधा भी दी गई है.
- इसके साथ ही ट्यूब क्लिन, एयर ड्राई, वॉटर रिसाइकल जैसे फीचर्स भी इस वाशिंग मशीन में मिलते हैं.
- सभी वॉशिंग मशीन प्लास्टिक की बॉडी के साथ आती हैं.
THOMSON ने भारतीय मार्केट में चार साल किए पूरे
बता दें कि इसी साल THOMSON ने भारतीय मार्केट में अपने चार साल पूरे किए हैं. भारतीय मजार में THOMSON की एंट्री टीवी की लॉन्चिंग के साथ 2018 में हुई थी. उसके बाद कंपनी ने एयर कंडीशनर तक लॉन्च किए हैं.
Sony जल्द लॉन्च करेगा अपना शानदार Waterproof Smartphone, जानें डिटेल्स