iPhone X सबसे इनोवेटिव फोन, Nintendo Switch बना नंबर-1 गैजेट- टाइम
टाइम मैगजीन मे इस साल के 10 टॉप गैजेट्स की लिस्ट जारी की है. इसमें एपल के दो नए प्रोडक्ट आईफोन X और एपल वॉच 3 सीरीज को जगह दी गई है.
![iPhone X सबसे इनोवेटिव फोन, Nintendo Switch बना नंबर-1 गैजेट- टाइम Time Top 10 Gadgets list, iPhone X 2nd best gadget of 2017 iPhone X सबसे इनोवेटिव फोन, Nintendo Switch बना नंबर-1 गैजेट- टाइम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/04102448/iphonexx.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः टाइम मैगजीन मे इस साल के 10 टॉप गैजेट्स की लिस्ट जारी की है. इसमें एपल के दो नए प्रोडक्ट आईफोन X और एपल वॉच 3 सीरीज को जगह दी गई है. हालांकि नंबर वन की रेस में एपल पिछड़ गया है और नंबर दो की जगह आईफोन x को मिली है. वहीं एपल वॉच को 9वां स्थान मिला है लेकिन इस लिस्ट में ये अकेला वियरेबल है.
टाइम ने इस साल के मोस्ट इनोवेटिव गैजेट की लिस्ट जारी की है और आईफोन X को सबसे इनोवेटिव फोन माना है. टाइम ने बताया है कि आईफोन X महंगा जरुर है लेकिन खास भी है. इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इससे पहले आ चुके हैं लेकिन फिर भी आईफन X की एज टू एज स्क्रीन और फेस आईडी आने वाले स्मार्टफोन के लिए एक पैमाना सेट करता है. इसकी स्क्रीन , बैटरी लाइफ और कैमरा इसे इस साल का मोस्ट इनोवेटिव गैजेट बनाता है.
इस लिस्ट में सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 को भी जगह दी गई है. एंड्रॉयड फोन गैलेक्सी इस साल का पहला बॉडर-लेस या इलफिनिटी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन रहा है. इसका लुक इसे बेहद खास बनाता है. इसकी OLED स्क्रीन इसे प्रीमियम और इनोवेटिव डिवाइस बनाती है.
इस लिस्ट में नंबर वन जगह जिस गैजेट को दी गई है वो है जापानी कंपनी Nintendo का इस साल का गेमिंग डिवाइस Nintendo Switch है . गेमलवर्स के लिए ये इस साल का सबसे मजेदार गैजैट है. इसमें आपको कंसोल दिए गए हैं जो एक 6.2 इँच करी स्क्रीन से भी जुड़जाता है और टीवी स्क्रन से भी जोड़ा जा सकता है. इसे आप अपने पर्सनल स्क्रीन पर भी खेल सकते हैं और टीवी सक्रीन पर भी गेमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस लिस्ट में टाइम मैगजीन ने किन-किन गैजेट को जगह दी है जानिए
1.Nintendo Switch 2 . एपल आईफोन X 3. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 4. DJI स्पार्क 5. सैमसंग गैलेक्सी S8 6. सुपर Nintendo एंटरटेनमेंट सिस्टम क्लासिक 7. एमेजन इको 8. Xbox वन X 9. एपल वॉच 10. सोनी अल्फा A7R III
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)