(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tips and Tricks: फोन स्लो है? जानिए आप अपने पुराने फोन को दोबारा कैसे फास्ट कर सकते हैं
थोड़े दिन यूज करने के बाद फोन स्लो होने की शिकायत आने लगती है.कुछ ट्रिक और टिप्स अपनाकर फोन को फास्ट बनाया जा सकता है.
नया मोबाइल खरीदने के कुछ दिनों बाद स्पीड स्लो होने लगती है. मोबाइल उपभोक्ताओं को इससे काफी मुश्किलें होती हैं. ऐसे में क्या किया जाए जिससे पुराना मोबाइल बिल्कुल नया जैसा फास्ट हो जाए. चंद टिप्स और ट्रिक को अपनाकर आप अपने फोन के स्लो होने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं.
एंड्रायड से इंटरनल स्टोरेज को करें फ्री
फोन स्लो होने की शिकायत इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी के खत्म होने से जुड़ी होती है. इसलिए इंटरनल स्टोरेज को फ्री करना बहुत जरूरी हो जाता है. मोबाइल से गैर जरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर इंटरनल स्टोरेज को फ्री किया जा सकता है. इसके अलावा व्हाट्सऐप में आए मैसेज या वीडियो को डिलीट करने से भी स्टोरेज फ्री हो जाता है.
फास्ट माइक्रो SD कार्ड का करें इस्तेमाल
साधारण और सस्ता SD कार्ड के बजाए फास्ट माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए. इंटरनल स्टोरेज से फोटो और वीडियो निकालकर क्लाउड या गूगल पर रखा जा सकता है. होम स्क्रीन पर भी गैर जरूरी डिटेल्स होता है. उसको निकालने से फोन की स्पीड फास्ट होती है. इसके अलावा सेटिंग्स में जाकर एनिमेशन ऑफ का बटन दबा दें. क्लीनिर ऐप्स का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें. हार्ड रिसेट का बटन दबाने से पहले बैकअप जरूर ले लें.
अंतराल से फोन को रीसेट करते रहें
तकनीक के जानकारों के मुताबिक चार महीने के अंतराल से फोन को रीसेट जरूर करते रहना चाहिए. ऐप्स के कैशे को क्लियर करने के लिए सेटिंग के स्टोरेज ऑप्शन में जाकर पुराने डेटा को डिलीट किया जा सकता है.
फोन को करें रीस्टार्ट
फोन को फास्ट करने का सबसे कारगर तरीका रीस्टार्ट करना माना जाता है. फोन के स्लो होने की शिकायत पर आखिर में एंड्रवायड फोन को एक बार रीस्टार्ट जरूर करें. इससे ऐंड्रॉयड सिस्टम की टेंपररी फाइल्स डिलीट होने के साथ ही फोन मेमोरी भी क्लीन हो जाएगी.
इन रिचार्ज प्लान में मिलता है डबल डाटा ऑफर, वर्क फ्रॉम होम में होंगे फायदेमंद
Amazon India पर बिक्री से पहले इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरे स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती