Tips: चोरी हुए फोन को आसानी से कर सकते हैं दोबारा हासिल, बस करना होगा ये काम
आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए एंड्रॉयड फोन में दिए गए टूल का इस्तेमाल करके भी खोए हुए फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं. आइए आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा प्रोसेस.
आजकल इस भागदौड़भरी जिंदगी में मोबाइल फोन का खो जाना या फिर चोरी हो जाना बहुत ही आम सी बात हो गई है. फोन खो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी इसलिए होती है क्योंकि उसमें हमारे कॉन्टैक्ट्स और निजी फोटोज होते हैं. हालांकि फोन के चोरी होने या फिर खो जाने पर सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकी आने वाली परेशानियों से बचा जा सके. लेकिन हम आपको आज ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने स्तर पर भी अपने फोन का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक.
बस करना होगा ये काम
अपने खोए हुए फोन को वापस पाने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे. बता दें कि जब भी आप Google अकाउंट के साथ किसी भी Android डिवाइस में साइन इन करते हैं, तो Find My Device अपने आप चालू हो जाती है. Google की मुफ्त फाइंड माई डिवाइस सेवा वह है जिसका उपयोग आप अपने फोन को कभी भी ट्रैक, रिमोट लॉक और उसके डाटा को मिटाने के लिए करते हैं.
ऐसे मिलेगी लोकेशन
इसके लिए आपको अपने दूसरे फोन में Find My Device को सर्च करना होगा. इस पर क्लिक करते ही एक नोटीफिकेशन अपके खोए हुए फोन में भेज दी जाएगी. नोटीफिकेशन के भेजे जाने के तुरत बाद ही आपके मोबाइल में आपके खोए हुए मोबाइल की लोकेशन मिल जाएगी. इसके अलावा Find My Device का इस्तेमाल करने पर आपको अपने खोए हुए मोबाइल का लास्ट लोकेशन का पता चल सकता है.
मिलेंगे तीन ऑप्शंस
इसके अलावा आपको तीन ऑप्शन भी मिलेंगे जिसमें पहला साउंड प्ले करने के लिए होगा. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपका फोन जोर जोर से 5 मीनट के लिए बजने लगेगा. ऐसा तब भी होगा जब आपका फोन साइलेंट या फिर बाइब्रेशन मोड पर होगा. दूसरे ऑप्शन सिक्योर डिवाइस का होगा, जिस पर क्लिक करते ही आपको मोबाइल दिए गए पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक की वजह से लॉक कर दिया जाएगा. वहीं तीसरे ऑप्शन में डाटा मिटाने की सुविधा मिलेगी. जिससे आप अपने खोए हुए फोन का डाटा आसानी से मिटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
How to Detect Virus in Smartphone: क्या आपके स्मार्टफोन में आ गया वायरस, ऐसे कर सकते हैं पता
Smartphones Under 20,000: ये हैं 64MP कैमरा वाले शानदार फोन, कीमत 20,000 से कम