कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से ही कुछ चीजें हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गईं, जिसमें मास्क, हैंड सैनिटाइजर मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर में पल्स ऑक्सीमीटर काफी काम आने वाली डिवाइस बन गई है. ऑक्सीजन लेवल कम है या ज्यादा ये जानने के लिए लोग इसे ऑनलाइन खूब खरीद रहे हैं. हालांकि न जाने कितने लोग हैं जिन्हें अभी तक इसका सही यूज करना नहीं आता है और गलत रीडिंग के कारण हड़बड़ाहट में कोई भी फैसला ले लेते हैं और परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ऑक्सीमीटर का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
ऐसे करें सही यूज
जब आपको अपना ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापना हो तो उस से करीब 15 मिनट पहले तक कोई काम न करें.
अब आराम से लेट जाएं और गहरी सांस लें ताकी ये सही नतीजे दे सके.
अब ऑक्सीमीटर को अपनी किसी भी हाथ के उंगली में लगाएं और हाथ को बिल्कुल न हिलाएं.
ऑक्सीमीटर की रीडिंग को तब तक सही न मानें जब तक इसका फाइनल रिजल्ट न आ जाए.
अगर आपको लग रहा है कि आपका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं ये गैजेट्स, कीमत 599 रुपये से शुरू
Mivi ने भारत में लॉन्च किए खास ईयरबड्स, 30 घंटे का मिलेगा बैकअप