समय बचाने के लिए ट्रंप ने एपल सीईओ टीम कुक को कहा था 'टीम एपल'
'टिम एपल' नाम से बुलाने का उनका मकसद 'समय और शब्दों' को बचाना था. "झूठी खबरों ने अपमानजनक ढंग से एक बार फिर इसे घेर लिया और फिर से ट्रंप की एक बुरी खबर बन गई."
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं. ट्रंप इस बार एपल के सीईओ टिम कुक के नाम को गलत तरीके से पेश करने को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दावा किया कि कार्यकारी को 'टिम एपल' नाम से बुलाने का उनका मकसद 'समय और शब्दों' को बचाना था. ट्रंप ने अपनी बात का बचाव करते हुए सोमवार को एक ट्वीट में कहा, "हाल ही में बिजनेस कार्यकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक में एपल के टिम कुक का औपचारिक रूप से परिचय कराए जाने के बाद मैंने उन्हें टिम प्लस एपल, टिम एपल के रूप में संदर्भित किया, जो कि समय और शब्दों को बचाने का एक आसान तरीका है."
At a recent round table meeting of business executives, & long after formally introducing Tim Cook of Apple, I quickly referred to Tim + Apple as Tim/Apple as an easy way to save time & words. The Fake News was disparagingly all over this, & it became yet another bad Trump story!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 11, 2019
उन्होंने कहा, "झूठी खबरों ने अपमानजनक ढंग से एक बार फिर इसे घेर लिया और फिर से ट्रंप की एक बुरी खबर बन गई."
कुक छह मार्च को व्हाइट हाउस में अमेरिकी कार्यबल नीति सलाहकार बोर्ड की एक बैठक में उपस्थित हुए थे, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे. ट्रंप ने कुक का परिचय उनके पूरे नाम से कराया, लेकिन एक वक्त पर राष्ट्रपति ने उन्हें 'टिम एपल' कहकर पुकारा.