नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से देश में लगातर सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज के कारण मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. सरकार इन फेक न्यूज को रोकने के लिए लगातार सोशल साइट्स से इस बारे में बात भी कर रही है. सरकार की इन्हीं कोशिशों को लेकर कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप के मालिकाना हक वाली सोशल साइट फेसबुक ने आखिरकार भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. व्हाट्सएप के ग्‍लोबल कस्‍टमर ऑपरेशंस की सीनियर डायरेक्‍टर कोमल लाहिरी को शिकायत अधिकारी नियूक्त किया है.


ऐप या फिर ईमेल के जरिए कर सकते हैं शिकायत
व्हाट्सएप यूजर्स अब ऐप या फिर ईमेल के जरिए शिकायत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप के एफएक्यू पेज में कहा गया है, "शिकायत अधिकारी से संपर्क करने के लिए, अपनी शिकायत का ईमेल भेजें और इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के साथ हस्ताक्षर करें. यदि आप किसी खास अकाउंट के बारे में हमसे संपर्क कर रहे हैं, तो देश कोड के साथ पूरे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपना फोन नंबर शामिल करें."


व्हाट्सएप अपने ऐप के जरिए भी शिकायत को भेजने का ऑप्शन दे रहा है. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स & gt; पर जाना होगा जहां पर जाकर वो इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी पा सकते हैं.


Hotstar के CEO अजित मोहन होंगे फेसबुक इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर


पोस्ट के जरिए भी भेज सकते हैं शिकायत
यूजर्स सीधे पोस्ट के जरिए भी व्हाट्सएप के कैलिफ़ोर्निया के मेनलो पार्क में स्थित मुख्यालय में अपनी शिकायत भेज सकते हैं. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म स्पेशल अकाउंट के बारे में शिकायत करने का भी ऑप्शन दे रहा है. अगर आप किसी स्पेशल अकाउंट के बारे में शिकायत करना चाहते हैं तो आपको देश के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर भी भेजना होगा.


गूगल के दो नए फोन Pixel 3 और Pixel 3 XL का इंतजार जल्द होगा खत्म, आया पहला लुक सामने


लॉ इनफौरसेंट ऑफिसल के लिए अलग विकल्प
व्हाट्सएप के एफएक्यू पेज पर आगे बताया गया है कि अगर आप लॉ इनफौरसेंट ऑफिसल हैं, तो लॉ इनफौरसेंट प्राधिकरणों के लिए हमारी जानकारी पढ़ें कि आप हमसे कैसे संपर्क कर सकते हैं. साथ ही व्हाट्सएप ने कहा है कि कोमल लाहिरी कैलिफोर्निया में अपने मेनलो पार्क कार्यालय से ही काम करेंगी.


OnePlus 6T का पोस्टर हुआ लीक, फोन में दिखा वॉटरड्रॉप नॉच


सरकार ने दिए थे शिकायत अधिकारी नियुक्त करने का आदेश
पिछले महीने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल से मुलाकात कर भारत में अपना शिकायत अधिकारी नियूक्त करने के लिए कहा था. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने मेसेसेज के सोर्स को ट्रैस करने की तकनीक को विकसित करने के लिए भी कहा था.


Nokia 5.1 Plus भारत में हुआ लॉन्च, ये है फोन की कीमत और फीचर्स