(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon की सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आज है आखिरी दिन
अमेजन पर चल रही सेल Vivo Carnival सेल का आज आखिरी दिन है. ये सेल 10 फरवरी को शुरू हुई थी. इस सेल में Vivo के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
अमेजन पर Vivo Carnival स्मार्टफोन सेल चल रही है. इस सेल में Vivo के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में Vivo के कई स्मार्टफोन शामिल हैं. अगर आप Vivo का स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस सेल में फायदा हो सकता है. 10 फरवरी को शुरू हुई सेल का आज अंतिम दिन है.
अमेजन पर चल रही इस सेल में ग्राहक Vivo स्मार्टफोन पर 13,800 रुपये तक फायदा उठा सकते हैं. इसमें Vivo V17 pro, Vivo S1 pro और Vivo U10 के साथ और भी कई स्मार्टफोन शामिल हैं.
Vivo V17 Pro के फीचर्स
इस फोन पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट चल रहा है. फोन की कीमत 27,990 रुपये है. Vivo V17 Pro का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसके कैमरे माने जा रहे हैं. इसके बैक साइड पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है. कैमरे में AI सुपर नाइट मोड दिया गया है. इतना ही नहीं इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है.
जबकि इसके फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है.
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है. परफॉरमेंस के लिए V17 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है. फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 4100 mAh की बैटरी होगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Vivo V15 Pro
फीचर्स के मामले में फोन में ऑक्टा कोर मीडिया टेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. वहीं फोन में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जहां फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12+5+8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है जो डुअल इंजन फॉस्ट चार्जिंग के साथ आता है. इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट चल रहा है. फोन की कीमत 19,990 रुपये है.
Vivo U20 के फीचर्स
Vivo U20 में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया. फोटोग्राफ्री के लिए इसके रियर में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जोकि 16MP + 8MP +2MP सेंसर्स के साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है. फोन अमेजन पर 10,990 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Angrezi Medium Teaser: इरफान खान ने वीडियो के जरिए दिया बेहद इमोशनल मैसेज, छलक जाएंगे आंसू