नई दिल्ली: हिंदी भाषा की पहुंच और लोकप्रियता दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. इसके महत्व को समझते हुए टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने नया प्रयोग किया है. भारतीय खेल प्रेमियों से जुड़ने के लिए आयोजकों ने ट्विटर को नया माध्यम बनाया है. टोक्यो ओलंपिक के ट्वीटर हैंडल अब आपको आधिकारिक तौर पर हिंदी में भी मिलेंगे. टोक्यो ओलंपिक खेलों से जुड़ा हर अपडेट अब आप एक क्लिक के साथ हासिल कर सकेंगे.


टोकियो ओलंपिक्स के ट्वीटर हैंडल अब हिंदी में भी 


सोमवार को ट्विटर का आधिकारिक अकाउंट @Tokyo2020hi नाम से लांच कर दिया गया. यहां से सूचना, अपडेट और जानकारी हिंदी में भारतीय खेल प्रेमियों को मिल सकेगी. हालांकि हिंदी भाषा का मैसेज रोमन अंग्रेजी स्क्रिप्ट में दिखाई देगा. #Tokyo2020for India पर कहा गया, "हम स्पेनिश, कोरियन, हिंदी और फ्रेंच में नये #Tokyo2020 ट्विटर अकाउंट के लांच की घोषणा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं."





दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हिंदी ट्विटर से जुड़े

नया ट्विटर अकाउंट सामने आते ही खेल प्रेमियों, प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने इसको फॉलो करना शुरू कर दिया. फॉलो करनेवालों में भारतीय खिलाड़ी मैरी कॉम, अभिनव बिंद्रा, पीवी सिंधु, सुशील कुमार, महेश भूपति, योगेश्वर दत्त और विजेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम है. टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपक खेलों की मेजबानी कर रहा है.


2020 ओलंपिक के लिए टोक्यो ने मैड्रिड और इस्तांबुल को पछाड़ते हुए मेजबानी अपने नाम की थी. टोक्यो में होनेवाले ओलंपिक खेलों में इस बार कई खेलों जैसे बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड और सर्फिंग को भी शामिल किया गया है. टोकियो ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगा.


जर्मनी के हनाऊ में अज्ञात हमलावर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 लोगों की मौत, कई घायल


US President : अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़ी इन 5 बड़ी बातों को जरूर जान लें