नई दिल्ली: दिवाली बस आनेवाली ही है और ई कॉमर्स वेबसाइट इस दौरान कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर दे रहीं हैं जिसमें एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल शामिल है. इस दौरान यूजर्स को बजट डिवाइस यानी की सस्ती कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन के डील्स मिल रहे हैं जिसमें रेडमी 6 प्रो, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1 और रियलमी 2 शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं उन टॉप 5 स्मार्टफोन पर जिनको आप 13,000 रुपये के नीचे खरीद सकते हैं.


नोकिया 5.1 प्लस


नोकिया 5.1 प्लस का अपना अलग ही मार्केट है. फोन का डिजाइन प्रीमियम है. तो वहीं फोन का कैमरा भी काफी शानदार है. फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और आप इस फोन को सिर्फ 10,499 रुपये में अपना बना सकते हैं.



शाओमी रेडमी 6 प्रो


शाओमी अपने मिड रेंज बजट स्मार्टफोन के लिए काफी मशहूर है. हाल ही में कंपनी ने रेडमी 6 प्रो को लॉन्च किया था. फोन का कैमरा काफी बेतरीन है तो वहीं इसका ओवरऑल प्रदर्शन भी लाजवाब है. फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की कीमत सिर्फ 10,999 रुपये है. फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप 12,999 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं.



आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1


आसुस जेनफोन मैक्स प्रो अपने दो फीचर्स के लिए मशहूर हुआ था पहला इसका परफॉर्मेंस और दूसरा इसका प्यूर वर्जन एंड्रॉयड. जेनफोन मैक्स प्रो मी1 फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है जहां आप इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को अपना बना सकते हैं वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 10,999 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि यहां 6 जीबी रैम और 64 जीबी वाला स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसे आप 12,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.



ऑनर 9N


फोन की बैटरी, डिजाइन और प्रदर्शन काफी शानदार है. ऑनर 9 एन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप सिर्फ 11,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ऑनर का ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है.




रियलमी 2


रियलमी 2 अपने यूजर्स को अच्छे से जानता है. और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फोन का शानदार डिजाइन तैयार किया है. लेकिन फोन की खास बात इसकी कीमत है. फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत 8,990 रुपये है वहीं 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है.