नई दिल्लीः Realme का सबसे पावरफुल और बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मॉर्टफोन बाजार में आ चुका है. दमदार प्रोसेसर, 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 20X जूम जैसे जबरदस्त फीचर्स इस फोन में देखने को मिलते हैं. लेकिन इन सबके अलावा भी इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको इस फोन को खरीदने पर मजबूर कर देंगे, आइये जानते हैं नए Realme X2 Pro को खरीदने के 5 बड़े कारण.
कीमत: नए Realme X2 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि इसके 12 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है. वहीं Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है. हमारे हिसाब से इसकी कीमत सही है. क्योंकि जो फीचर्स और क्वालिटी कंपनी इस फोन में दे रही है वो दूसरे ब्रांड के किसी और फोन में इस कीमत पर आपको नहीं मिलेंगे.
20 दिनों का बैटरी बैकअप देगा Mi Band 3i, जानें फीचर्स और कीमत
90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले: नए Realme X2 Pro में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह डिस्प्ले काफी स्मूथ है, और यह मक्खन की तरफ फील देता है. इतना ही नहीं डिस्प्ले के कलर्स काफी रिच हैं जिसकी वजह से इस पर वीडियो-फोटो देखना और गेम्स खेलने में मजा आएगा. इसके पहले 90Hz वाला डिस्प्ले वन प्लस 7 प्रो में हम देख चुके हैं.
स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स
प्रोसेसर: Realme X2 Pro में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर लगा है. यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट और 128/256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ है. फोन में लगा प्रोसेसर न सिर्फ सबसे तेज है बल्कि काफी दमदार भी है. इस फोन पर आप हैवी गेम्स भी आसानी से खेल सकते हैं. बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा
टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, लेनोवो सबसे आगे
फास्ट चार्ज: नए Realme X2 Pro अपने 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर के साथ भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 35 मिनट में यह फुल चार्ज होता है.
कैमरा: इस फोन में क्वॉडरियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP सैमसंगISOCELL ब्राइट GW1 प्राइमरी सेंसर, f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ13MP सेकेंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंसके साथ 8MP टर्शरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरादिया है. स्मार्टफोन मेंलेटेस्ट जेनरेशन GOODIX 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटसेंसर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, Realme X2 Pro सिर्फ 0.23 सेकंड्स में अनलॉक होता है.
सुबह उठते ही मोबाइल चेक करने की है आदत तो हो जाएं सावधान, बन सकता है खतरा