नई दिल्ली: इस साल स्मार्टफोन कंपनियां कई ऐसे डिवाइस लेकर आई जिसे मिड बजट रेंज में आप अपना बना सकते हैं. शाओमी, ऑनर और नोकिया जैसे ब्रैंड्स कई सारे स्मार्टफोन लेकर आए है जिनका डिजाइन और फीचर काफी शानदार है वो भी कम कीमत पर. तो चलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसे ही शानदार स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत 13,000 रुपये के नीच है लेकिन फीचर किसी 25 हजार रुपये के फोन से कम नहीं.


नोकिया 5.1 प्लस:


इस कीमत रेंज में आपको यूएसबी टाईप सी पोर्ट मिलता है वहीं मीडियाटेक हिलियो पी60 प्रोसेसर भी. फोन का डिजाइन काफी शानदार है तो कैमरा भी 13+ 5 मेगापिक्सल का है. फोन को आप 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसमें आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा.



आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1:


आसुस इस रेंज में कई कंपनियों को टक्कर दे रहा है. फोन में स्टॉक एंड्रॉयड UI है तो वहीं स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर. फोन का बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है. फोन में 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले है तो वहीं फोन की बैटरी 5000mAh की है. फोन को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा.



शाओमी रेडमी 6 प्रो:


पहला बजट स्मार्टफोन जो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. फोन की बॉडी काफी लंबी है तो वहीं बैटरी भी 5000mAh. इस फोन को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 12,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है.



ऑनर 9N:


बेहतरीन डिजाइन और डिस्प्ले चाहते हैं तो ये फोन खरीद सकते हैं. पोन में 5.84 इंच का स्क्रीन है तो वहीं 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा. हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी है. इस फोन को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट मिलता है.



रियलमी 1:


फोन का डायमंड कट डिजाइन काफी बेहतरीन है. फोन में 6 इंच का डिस्प्ले है और 13 मेगापिक्सल का कैमरा. प्रोसेसर के मामले में फोन में मीडियाटेक हिलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. रियलमी 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है लेकिन फोन फेशियल रिकॉग्निशन को सपोर्ट करता है. फोन की बैटरी 3410mAh की है. फोन को आप 10,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा.