Toreto Bash ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर टोरेटो बैश की लॉन्चिंग के साथ ही यूजर्स को ऐसा एक्सपीरिएंस मिलने जा रहा है जो उनके म्यूजिक सुनने के अंदाज को और बेहतर बनाएगा.
नई दिल्लीः टोरेटो (Toreto)ने अपने साउंड सिस्टम लाइनअप में विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर टोरेटो बैश को लॉन्च किया है. टोरेटो बैश एक ऐसा नेक्स्ट जेनेरेशन वायरलेस स्पीकर है, जो उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है जो अपना संगीत अपने साथ कैरी करते हैं. यह स्पीकर लाइट वेट हैं और आपकी पॉकेट में आराम से फिट हो जाता हैं.
टोरेटो बैश के स्पेसिफिकेशन
टोरेटो बैश में 1200 एमएएच की बैटरी लगी है और कंपनी का दावा है कि बैटरी छह घंटे का बैकअप देगी. ब्लूटूथ के अलावा बैश पर यूएसबी केबल, टीएफ कार्ड, एफएम और आक्स केबल के जरिए भी म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है. यह स्पीकर ट्रू वायरलेस कनेक्शन (टीडब्ल्यूएस) से लैस है, जो आपको ब्लूटूथ 5.0 के जरिये से एक साथ दो स्पीकर को कनेक्ट करने में मदद करता है. इस स्पीकर का आउटपुट साउंड 5 वॉट का है.
टोरेटो बैश के खास फीचर
- ट्रब्ल्यूटुथ 5.0 के साथ ट्र् वायरलेस कनेक्शन (टीडब्ल्यूएस)
- ऑक्स, टीएफ कार्ड, एफएम और यूएसबी सपोर्ट
- 1200 एमएएच की बैटरी
- छह घंटे का प्लेटाइम
- 5 वाट का आउटपुट
कीमत एवं उपलब्धता
टोरेटो बैश काले, लाल और ग्रे कलर में में उपलब्ध है और इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1799 रुपये रखी गई है. यह देश के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ सभी प्रमुख ईकामर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा. यह पोर्टेबल स्पीकर एक साल की वारंटी के साथ आता है.
टोरेटो बैश यूथ को लुभा सकता है. क्योंकि इस तरफ के प्रोडक्ट्स ऐसे ही ग्राहकों के लिए बनाये जाते हैं. इस स्पीकर को आप अपनी कार में भी रख सकते हैं. हांलाकि इसका साउंड कैसा होगा इस बारे में अभी हम आपको बता नहीं सकते, लेकिन जल्द ही इसका रिव्यू आपके लिए लेकर आयेंगे. वैसे 5 वाट का आउटपुट साउंड बेहतर होता है. देखना होगा ग्राहकों को यह प्रोडक्ट कितना पसंद आता है.