नई दिल्ली: जो लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं वो अक्सर अपने साथ पावरबैंक (Power bank) रखते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब ज्यादा होने लगा है, तो वहीं स्मार्टफोन की बैटरी की एक दिन से ज्यादा नहीं चलती, ऐसे में 10000mAh से 20000mAh तक की बैटरी वाले पावरबैंक काफी चलन में हैं, जबकि 10000mAh बैटरी वाले पावरबैंक अब स्टैण्डर्ड सेगमेंट में आने लगे हैं. लेकिन जो लोग ज्यादा ट्रेवल करते हैं और घंटो फ़ोन पर व्यस्त रहते हैं, साथ एक साथ कई स्मार्टफोन कैरी करते हैं उनके लिए टोरेटो (Toreto) ने एक खास पावरबैंक पेश किया है जो एक साथ कई डिवाइसेस को चार्ज कर सकता है.


टोरेटो डैश प्रो पावरबैंक के फीचर्स


इस पावरबैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साथ 4 डिवाइस तक चार्ज कर सकते हैं. यह USB आउटपुट पोर्ट के साथ-साथ बिल्ट-इन लाइटनिंग, माइक्रो और टाइप सी चार्जिंग केबल्स के साथ आता है. इसका मल्टी-प्रोटेक्शन सिस्टम आपके डिवाइसेस को सेफ रखता है, यानी आप बिना किसी डर के अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को इससे चार्ज कर सकते हैं. इसकी पावरफुल 20,000mAh की बैटरी काफी लम्बे समय तक साथ निभाती है. आप इससे एप्पल डिवाइसेस के साथ एंड्राइड डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है, इसका वजन 364 ग्राम है. इसमें Li-polymer बैटरी लगी है, यह पावरबैंक डिवाइसेस को फ़ास्ट चार्ज करने में सक्षम है. इसमें  DC 5.0V के साथ 2.0A, 2.4A और 3.0A का आउटपुट मिलता है.


डिजाइन और फील


इस पावरबैंक की बिल्ट क्वालिटी काफी बेहतर है. इसमें लगी इनबिल्ट वायर्स काफी स्ट्रोंग है. वजन में यह थोड़ा भारी लग सकता है क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी का इस्तेमाल हुआ है. इसकी बॉडी कर्व डिजाइन में है ऐसे में उसे इस्तेमाल करना ईजी है.


कीमत


टोरेटो (Toreto) के इस डैश प्रो पावर बैंक कीमत 3,149 रुपये है, इस आपको कंपनी की वेबसाइट, प्रमुख ऑफ लाइन स्टोर्स और ऑन लाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. क्वालिटी और परफॉरमेंस के मामले में यह एक शानदार पावरबैंक साबित होता है.


यह भी पढ़े 



Xiaomi ने लॉन्च किया नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 1399 रुपये