नई दिल्ली: इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने अपने साउंड सिस्टम लाइनअप में विस्तार करते हुए वायरलेस नेकबंड्स सीरीज “एक्टिव” लॉन्च किया है. इस सीरिज में कंपनी ने दो वायरलेस नेकबेंड्स एक्टिव और एक्टिव प्रो को लॉन्च किया है.
Toreto Active और Active Pro ब्लूटूथ वायरलेस हेडसेट्स के डिजाइन आकर्षित करते हैं. कंपनी ने इसे डिवाइस को इस तरह से डिजाइन किया है कि लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी.
नए एक्टिव नेकबैंड में जबरदस्त बॉस और एचडी स्टीरियो साउंड मिलता है. इसमें स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों देखने को मिलते हैं. नेकबैंड में केबल- तारों के घुमाव को रोकने वाले मैग्नेटिक ईयरबड दिए हैं. Toreto Active काले रंग में उपलब्ध है जबकि Toreto Active Pro लाल और काले रंग में आता है.Toreto Active और Active Pro में 120 mAh की बैटरी मिलती है. फुल चार्ज में यह 5 घंटे का प्लेटाइम देती है, जबकि इसे चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है.
लाइट-वेट और स्लीक डिज़ाइन, दोनों नेकबैंड्स में एक ईयर कैप के साथ मैग्नेटिक ईयरबड्स होते हैं ताकि ट्विरलिंग को रोका जा सके और यह आराम से आपके कानों में फिट हो सके.. इसमें मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम / ट्रैक कंट्रोल बटन दिए गये हैं.
एक्टिव सीरीज़ नेकबैंड में नॉइज़ कैंसलेशन के साथ रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड मिलता है. इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और Google असिस्टेंट की सुविधा मिलती है.
Toreto Active के खास फीचर्स
- ब्लूटूथ संस्करण 5.0
- 5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
- इन-बिल्ड माइक्रोफोन
- मेटल ड्राइवर कैप के साथ मैग्नेटिक ईयरबड
- 2 घंटे का चार्ज समय
- 120 mAh की बैटरी क्षमता
कीमत एवं उपलब्धता
Toreto Active & Active Pro भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर 1,499 रुपये और 1,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं. ये नेकबैंड मुफ्त कैरी पाउच और 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं.