नई दिल्ली: भारत की लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्रांड निर्मता कंपनी टोरटो ने अपना "एयर" वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस हेडफोन को खास तौर पर यूथ को को ध्यान में रखते हुए बनाया हैं.


मॉडर्न डिजाइन


इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा समय तक इसे इस्तेमाल किया जा सके. इसके अलावा इसे मॉडर्न डिजाइन दिया गया है. इसमें क्लियर और बेस साउंड मिलता है, साथ ही इसमें बेहतर स्टीरियो साउंड-क्वालिटी मिलती है.


10 मीटर की रेंज


टोरटो एयर वायरलेस हेडफोन स्टाइलिश है और अतिरिक्त बेस के साथ आता है. हेडफ़ोन को ब्लूटूथ के जरिये आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. खास बात यह कि कनेक्ट होने पर आपको 33 फीट (10 मीटर) तक की कवरेज मिलती है, जोकि इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट भी है.


हैवी बैटरी लाइफ


टोरटो एयर वायरलेस हेडफोन में 300 एमएएच की बैटरी लगी है, एयर हेडफोन फुल चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है, यानि आप बिना किसी टेंशन के अपने पसंदीदा म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. हेडफोन में एक बटन की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से म्यूजिक से कॉल पर आसानी से स्विच किया जा सकता है.


टोरटो एयर वायरलेस हेडफोन के खास फीचर्स




  • ब्लूटूथ 5.0

  • हैवी बेस स्टीरियो साउंड

  • लंबी बैटरी लाइफ

  • 10 घंटे का प्लेटाइम

  • इनबिल्ट माइक्रोफोन

  • कम्फर्टेबले एअर कुशन

  • 33 फीट (10 मीटर) की कवरेज रेंज


कीमत एवं उपलब्धता


बात कीमत की करें तो टोरटो एयर वायरलेस हेडफोन पूरे भारत के सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 2,499  रुपये रखी है. वायरलेस हेडफोन के साथ एक फ्री कैरी पाउच भी ऑफर किया जा रहा है इसके अलावा कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है.


यह भी पढ़े:



MediaTek प्रोसेसर के साथ आ सकता है Samsung का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत