नई दिल्ली: पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने जेस्ट प्रो वायरलेस चार्जर पावर बैंक लॉन्च किया है. यानी इसे चार्ज करने के लिए वायर की जरुरत नहीं होगी. इस पावर बैंक के जरिए कस्टमर वायर की उलझन से बचकर अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे. जेस्ट प्रो वायरलेस चार्जर में 10,000 एमएएच की लिथियम पालीमर बैटरी है जो इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाता है.


इसमें दो यूएसबी पोर्ट्स हैं जिसके जरिए उपभोक्ता एक समय में यूएसबी केबल के माध्यम से एक से ज्यादा उपकरण को एक ही समय में चार्ज कर सकते हैं.


इसके अल्ट्रापोर्टेबल लाईटवेट डिजाइन के चलते उपभोक्ता इसे अपने लैपटाप बैग, कार के ग्लव कम्पार्टमेन्ट, अपने कैरी बैग और यहां तक कि जेब में रख कर भी साथ ले सकते हैं. स्लीक लुक वाला यह पावर बैंक बेहद स्टाइलिश भी है.


टोरेटो ने 10000 एमएएच बैटरी, 2 यूएसबी पोर्ट्स तथा अल्ट्रा स्लिम डिजाइन से युक्त नया जेस्ट पावर बैंक भी लॉन्च किया है. जेस्ट प्रो और जेस्ट दोनों रॉयल ब्लैक एवं क्लासी व्हाईट कलर्स में 2,999 रुपये और 2,099 रुपये में उपलब्ध हैं.