ट्राई ने लॉन्च की नई वेबसाइट, देगी सभी कंपनियों के टैरिफ की जानकारी
रेगूलेटरी ट्राई ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसपर सभी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान की जानकारी दी गई होगी.
नई दिल्लीः ग्राहकों को अलग-अलग टेलीकॉम कंपनी और अन्य लाइसेंस प्राप्त सर्विस सेक्टर के टैरिफ की एक ही जगह पर जानकारी देने के लिए टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. सोमवार को यह जानकारी दी गई.
रेगूलेटरी ने कहा, "ट्राई की वेबसाइट (http://tariff.trai.gov.in) पर विभिन्न टैरिफ प्लान्स और अन्य टैरिफ की जानकारी डाउनलोड किए जानेवाले फार्मेट में दी जाती है, जो आसानी से उपलब्ध है. इस प्लेटफार्म से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि अन्य ग्राहक तुलना करके टैरिफ प्लान चुन सकेगा.''
इस पोर्टल पर ग्राहक अपना फीडबैक भी दे सकेंगे. खास बात ये है कि ये बीटा साइट है. इस वेबसाइट पर ग्राहक मोबाइल, लैंडलाइन, प्रीपेड, पोस्टपेड, सर्किलवाइज़ और ऑपरेटर्स का चुनाव करके सभी तरह के टैरिफ, प्लान वाउचर, एसटीवी, टॉप अप, प्रोमो, वीएएस की जानकारी ले सकते हैं.