नई दिल्ली: यूजर्स की जरुरत को और उनके हक को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने सोमवार को तीन नए मोबाइल एप्लिकेशंस और एक वेब पोर्टल लॉन्च किए. ट्राई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 'ट्राई मायकॉल एप' कॉल की क्वालिटी की निगरानी के लिए एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है. यह एप मोबाइल फोन यूजर्स को रियल टाइम में वॉयस कॉल की क्वालिटी के बारे में अपने अनुभव को रेट करने में सहायता करेगा और ट्राई को भी क्वालिटी से जुड़े आंकड़े देगा.


यह एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. 'ट्राई माइस्पीड एप' जो उपयोगकर्ताओं की शिकायत के बिना भी सभी सेवा सेवाओं का डेटा ट्राई तक पहुंचाएगा.


नियामक ने कहा, "ये टेस्टिंग बहुत ही कॉम्पैक्ट और यूजर के लिए फ्री है. इससे यूजर ना सिर्फ सर्विस को रेट कर सकता है बल्कि रिजल्ट एप के माध्यम से ट्राई को भेज सकता है."


ट्राई ने एक डीएनडी 2.0 एप (डू नॉट डिस्टर्ब) सेवा एप भी लॉन्च किया जो स्मार्टफोन यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर को डीएनडी के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद अनचाहे मैसेज, कॉल से बचने में मदद करेगा.


साथ ही ट्राई ने एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की है.