नई दिल्लीः TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए अब नए नियम लागू किये हैं. अब मोबाइल नंबर पोर्ट करने में सिर्फ तीन दिन का समय लगेगा, जबकि पहले इसके लिए 15 दिन लगते थे जिसकी वजह से ग्राहकों को भी दिक्कतें होती थीं. लेकिन TRAI ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ ईस्ट में मोबाइल नंबर पोर्ट करने में अभी भी 15 दिनों का ही समय लगेगा.


TRAI ने नंबर पोर्ट करने के लिए नए नियम लागू करने से पहले MNP सर्विस को 10 से 16 दिसंबर के लिए बंद कर दिया था. वहीं मंगलवार से यह सर्विस नए नियमों के साथ फिर शुरू हुई है.


नए नियमों के मुताबिक एक ही सर्किल में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए सिर्फ तीन दिन का टाइम लगेगा जबकि दूसरे सर्किल में नंबर पोर्ट करने में पांच दिनों का टाइम लगेगा.


जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम पहले 11 दिसंबर से लागू होने वाले थे, लेकिन टेलिकॉम ऑपरेटर्स को टेस्टिंग में आ रही परेशानी की वजह से इसमें थोड़ा टाइम लग गया. क्योंकि TRAI ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिना टेस्टिंग के नई MNP सर्विस को लागू नहीं करना चाहता था.


अगर आप भी अपना मौजूदा मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) लेना होगा, जिसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा.


आपको PORT के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर एसएमएस करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर UPC कोड आएगा, लेकिन याद रहे यह कोड केवल चार दिनों तक ही वैलिड होगा. इस दौरान आप जिस भी नेटवर्क में नंबर पोर्ट करना चाहते हैं उसके कस्टमर सर्विस सेंटर में जाएं.जहां आपको कस्टमर ऐक्वजिशन फॉर्म भरने के बाद KYC डॉक्यूमेंट सब्मिट करना होगा. इसके बाद आपको नया सिम मिल जाएगा और आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा.