TRAI की योजना, देश के हर कोने में 21 रुपये मिले 1GB हाई स्पीड वाई-फाई
नई दिल्ली: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई कम पैसों में देशभर में हाई स्पीड वाई-फाई की योजना लेकर आया है. टेलिकॉम मार्केट के दस पैसे प्रति एमबी रेट के मुकाबले ट्राई की योजना दो पैसे प्रति एमबी पर वाई-फाई उपलब्ध कराने की है. यानि 21 रुपये में एक जीबी डेटा उपलब्ध कराना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ग्राहकों को हाई स्पीड वाई-फाई देने के लिए ट्राई छोटे उद्यमियों, कंटेट और सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद लेगा. ट्राई का मानना है कि टेलिकॉम नेटवर्क्स के अलावा भी देश के कोने-कोने में अन्य तरीकों से वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकता है.
अगर ट्राई की ये योजना सफलता पूर्वक लागू हो जाती है तो भविष्य में लोगों को 20.48 रुपए में एक जीबी डेटा मिल पाएगा. ट्राई का मानना है कि इसके जरिए टेलिकॉम कंपनियों पर बढ़ता लोड कम किया जा सकता है, जिसका असर कॉल क्वलिटी और इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है.
इस योजना से एक और फायदा यह होगा कि जहां टेलिकॉम कंपनियां इंटरनेट नहीं पहुंचा पा रही हैं, वहां अगर ये सुविधा देश के कोने-कोने में मौजूद होगी तो यूजर्स बिना मुश्किल के वहां भी इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे. बता दें कि वाई-फाई की पहुंच बढ़ाने के लिए ट्राई ने पिछले साल जुलाई में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था.