नई दिल्लीः टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी जियो के फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर पर राय मांगी है. ट्राई का ये कदम जियो के 90 दिन के वेलकम ऑफर के बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के जरिए फ्री कॉल और डेटा दिए जाने को लेकर उठाया गया है.
पिछले महीने ही ट्राई ने जियो के फ्री प्रमोशनल स्कीम को लेकर कंपनी से जवाब मांगा था. एक सूत्र ने कहा कि ट्राई ने जियो की फ्री स्कीम पर सरकार के बड़े वकील अटॉर्नी जनरल से मामले पर अपनी राय देने के कहा है.
रिलायंस जियो ने अपनी 90 दिन की शुरुआती पेशकश तीन दिसंबर को बंद होने से कुछ दिन पहले ही ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ की पेशकश की थी जिसके तहत कंपनी अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को मुफ्त वॉयस और डेटा की पेशकश कर रही है. ट्राई ने इस बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था. नियामक इस पर कंपनी के जवाब की समीक्षा कर रहा है. नियामक ने पिछले महीने जियो से यह साफ करने को कहा था कि क्यों न उसके प्रमोशनल प्लान को बाजार बिगाड़ने वाला माना जाए.
TRAI ने जियो के फ्री ऑफर पर अटॉर्नी जनरल से मांगी राय!
एजेंसी
Updated at:
18 Jan 2017 05:02 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -