पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे कारोबारियों के लिए अच्छी खबर!
नई दिल्लीः पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के लिए अच्छी ख़बर है. अब हर महीने ये दुकानदार अपने मोबाइल वॉलेट से अपने अकाउंट में 25 हजार की जगह 50 हजार रुपये बैंक में ट्रान्सफर कर सकेंगे. इससे पहले पेटीएम वॉलेट से एक महीने में सिर्फ़ 25 हजार रुपये ही ट्रान्सफर किए जा सकते थे. इसके साथ ही अब 24 घंटे बाद बिक्री से मिले पैसे अपने आप बैंक अकाउंट में ट्रांन्सफर हो जाएंगे. इसके लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे दुकानदार को अपने आप को मर्चेंट घोषित करना होगा और बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी.
पेटीएम के अधिकारी दीपक एबिट ने बताया कि ''दुकानदार और मर्चेंट के लिए हमने नया सोल्यूशन निकला है. ऐप पर यूजर को बताना होगा कि वह दुकानदार है और अकाउंट बताना होगा जो बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हमने लिमिट बढ़ा के 50 हजार रुपये प्रति महीना कर दी है. जैसे ही मर्चेंट खुद को डिक्लेर करेगा और बैंक अकाउंट की जानकारी देगा हर महीने 50 हजार रुपये उस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. इसके बाद 24 घंटे बाद जितना भी पैसा आप पेटीएम के जरिए जमा करेंगे वो अपने आप बैंक अकाउंट में चला जाएगा.''
एक महीने में आप के अकाउंट में 50 हजार रुपये ही आ सकेंगे. इसके लिए यूजर को एप पर जाना होगा और वहां बताना होगा कि आप मर्चेंट है साथ ही बैंक अकाउंट नम्बर देना होगा.
अगर कोई 50 हजार से ज़्यादा कमाता है तो उसके लिए अलग प्रक्रिया है उसके आपको डॉक्युमेंट देने पड़ेंगे. जिसके बाद आपकी सीमा 50 हजार रुपये से ज़्यादा बढ़ाई जा सकती है.काफ़ी सारे हमारे मर्चेंट 25 हजार की लिमिट तक पहुंच रहे हैं. तो हमारा मना है की इस पचास हजार की लिमिट से हम 95 फ़ीसदी मर्चेंट को कवर कर लेंगे और बाक़ी पाँच पर्सेंट के पास हमारा सोल्यूशन है जिसे वो ज़्यादा भी कर सकते है.