नई दिल्ली: रिलायंस जियो जबसे मार्केट में आया है दूसरे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के होश उड़े हुए हैं. कई लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहें हैं तो वहीं ट्राई की हाल ही में आई रिपोर्ट में ये पाया गया है कि जियो की इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है. लेकिन क्या ये सफर के दौरान भी कारगार है? ऐसा कई बार होता है जब हम ट्रेन, बस या फिर किसी और चीज से सफर करते हैं और अक्सर हमें नेटवर्क को लेकर दिक्कत होती है.
ट्राई ने हाइवे और रेलवे लाइन्स पर एक टेस्ट का आयोजन किया. ये नेटवर्क टेस्ट था जहां सिर्फ जियो पास हुआ और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स पूरी तरह से फेल हो गए. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक एजेंसी की मदद से इस टेस्ट का आयोजन किया. जिसमें कई हाइवे और रेल रुट शमिल थे.
इस टेस्ट में एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल के 3 जी 2 जी नेटवर्क पूरी तरह से फेल हो गए. यानी की अगर आप सफर कर रहें हैं तो ये नेटवर्क आपके काम नहीं आनेवाले. हालांकि इस टेस्ट में रिलायंस जियो फेल नहीं हुआ और हाइवे और रेल रुट पर पूरी तरह से सफल रहा.
हाइवे में आसनसोल से गया. दिघा से आसनसोल, गया से दानापुर, बेंग्लुरू से मुरदेश्वर, रायपुर से जगदलपुर, देहरादून से नैनीताल, माउंट अबु से जयपुर और श्रीनगर से लेह जैसे रुट को शामिल किया गया. वहीं रेल रुट में इलाहाबाद से गोरखपुर, दिल्ली से मुंबई और जबलपुर से सिंघरौली को शामिल किया गया था.