काम की खबर: मोबाइल की छोटी-मोटी दिक्कत से हैं परेशान तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
मोबाइल फोन यूजर्स को अक्सर फोन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनके समाधान के लिए यूजर्स को फोन की रिपेयरिंग के लिए दुकानों पर चक्कर लगाने पड़ते हैं. कुछ टिप्स के जरिए यूजर्स मोबाइल की छोटी- मोटी दिक्कत का घर पर पता करके भी ठीक कर सकते हैं.

नई दिल्लीः मोबाइल फोन में खराबी को लेकर अक्सर यूजर्स काफी परेशान होते हैं. फोन की रिपेयरिंग को लेकर दुकानों पर चक्कर लगाने पड़ते हैं. मोबाइल में छोटी- मोटी दिक्कत आने पर इन्हें आप घर पर भी ठीक कर सकते हैं. आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स.
आपका फोन यदि किन्ही कारणों से ऑन नहीं हो रहा है तो सबसे पहले बैटरी को चैक करना चाहिए. इसके लिए एक मीटर का उपयोग किया जा सकता है. इसको 20 वॉल्ट डीसी पर सैट करके बैटरी के पॉजिटिव और नेगेटिव प्रोब पर रखकर जांच करें. यदि यह वोल्टेज 3.70 से 4.20 के बीच आ रहा है तो आपके फोन की बैटरी ठीक है. बैटरी के बाद इसके कनेक्टर को चैक करें. मीटर से चैक करने पर एक साइड से चैक करने से बीप की साउंड और दूसरी से साइड से वैल्यू 1 आ रही है तो आपका कनेक्टर ठीक है.
पॉवर बटन को भी करें चैक बैटरी और कनेक्टर के ठीक होने पर तीसरे स्टेप के रूप मे ऑन-ऑफ का बटन को चैक किया जाता है. इसके लिए मीटर को 20 वोल्ट डीसी पर सैट किया जाता है. इसके बाद एक वायर को पॉवर बटन पर रखते हैं और दूसरे को ग्राउंड पर. ग्राउंड इसमें खाली स्पेश को कहा जाता है जिसका ज्यादा उपयोग नहीं होता है. यदि इसमें 1 से 3 के बीच वोल्टेज आ रहा है तो सप्लाई सही है औप बीप का साउंड आ रहा है तो बटन सही है. इसका मतलब है कि आपके फोन के ये सिस्टम ठीक हैं.
चार्जर जैक बदलने पर आईसी में होती है दिक्कत तीनों चीजों के ठीक मिलने के बाद फोन चार्ज हो रहा है या नहीं यह चैक किया जाता है. इसके लिए चार्जर को कनेक्ट किया जाता है. यदि फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यदि चार्जर के खराब होने पर पकड़ में आ जाता है. चार्जर जैक के बदलने की स्थिति में कई बार आईसी वगैरह में भी दिक्कत आ जाती है. चार्जर के कनेक्ट करने से उसका भी पता लग जाता है और उसे आप ठीक कराके फोन को चालू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SBI और HDFC समेत 4 बैंको के साथ लाइव हुआ व्हाट्सऐप, आसानी से कर पाएंगे भुगतान
48 MP और 6GB रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 15,000 से भी कम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

