नई दिल्लीः मोबाइल डायरेक्टरी एप ट्रूकॉलर में एक 'बग' के कारण मंगलवार को यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा प्रभावित हुई. देश में कंपनी के 10 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं. इस बग के कारण देश में ट्रूकॉलर के उपभोक्ता खुद-ब-खुद यूपीआई सेवा के लिए रजिस्टर्ड होने लगे.
इस खामी के लिए ट्रूकॉलर ने माफी मांगी है. कंपनी ने कहा कि उसने खामी वाले वर्जन को हटा लिया है और बग को ठीक करने के बाद नया वर्जन जल्द ही पेश किया जाएगा.
कंपनी ने कहा है कि बग से प्रभावित यूजर्स एप के 'ओवरफ्लो मेन्यू' के जरिए इस सेवा से अलग हो सकते हैं.
'जबरिया जोड़ी' की रिलीज डेट बदली, अब 2 नहीं 9 अगस्त को होगी रिलीज