स्वीडन की कॉलर पहचान एप ट्रूकॉलर भारत में सालों से पॉपुलर बनी हुई है. ट्रूकॉलर ने घोषणा की कि उसके प्लेटफार्म ने भारत में उसके हर दिन 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं.


कंपनी ने जानकारी दी कि दुनिया भर में उसके 5 लाख प्रीमियम ग्राहक और 13 करोड़ एक्टिर यूजर्स हैं. ट्रूकॉलर कॉलर आईडी, एसएमएस, इंस्टैट मैसेजिंग, वीडियो कॉलिगं और ट्रकॉलर भुगतान जैसी सेवाओं का विकल्प मुहैया करवाती है.


ट्रकॉलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा, "भारत हमारे प्रमुख बाजारों में से एक है और भारतीय बाजार में हम अपना विस्तार जारी रखेंगे और अपने यूजर्स के जीवन को सरल बनाने के लिए और अधिक सेवाओं को समेकित कर एक मजबूत एकीकृत संचार प्लेटफार्म का निर्माण करेंगे."


कंपनी ने दावा किया है कि भारत में हर दसवें सक्रिय यूजर ने अपने बैंक खाते को ट्रकॉलर पे के साथ संगठित किया है. कंपनी के 60 फीसदी ग्राहकों ने पहली पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का अनुभव किया. कंपनी के बेंगलुरू, गुरुग्राम और मुंबई में कार्यालय हैं और आधे से अधिक कर्मचारी भारत के हैं.