नई दिल्ली: एंड्रॉयड के लिए ट्रू कॉलर ने अपने ब्लॉक सेक्शन में बदलाव किए हैं. इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को किसी को भी ब्लॉक करने में आसानी होगी. अपडेट के बाद मार्क एसएमएस और रिड फंक्शनलिटी के भी बग्स को सुधारा गया है. वहीं इस अपडेट के बाद ट्रू कॉलर ने विडोंज फोन से इस वर्जन को हटा दिया है. बता दें कि विंडोज 10 के ट्रू कॉलर एप को सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था जिसमें ऑफलाइन कॉलर आईडी सपोर्ट और आइडेंटिफाइड कॉलर्स के प्रोफाइल पिक्चर भी दिखते थे.


अपडेट ट्रू कॉलर वर्जन 9.4.10 है जो जिसमें यूजर्स को नया ब्लॉक सेक्शन मिलता है जिसकी मदद से आप कॉंटैक्ट में से किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं. अपडेट में एसएमएस की भी सुविधा को ठीक किया गया है.


इतने सुधार के बाद आप एंड्रॉयड के लिए ट्रू कॉलर को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. एप का साइज 26 एमबी का है जिसके लिए आपके फोन में एंड्रॉयड 4.1 होना चाहिए.
वहीं अगर आप ट्रू कॉलर को माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर में से डाउनलोड करना चाहेंगे तो ये एप आपको डाउनलोड के लिए नहीं मिलेगा.


पिछले हफ्ते ट्रू कॉलर एक फीचर लेकर आया था जिससे ये पता चल जाता है कि किसने आपका प्रोफाइल पिक्चर खोल कर देखा. वहीं प्रो सब्सक्राइबर्स के लिए प्राइवेट मॉडल को लॉन्च किया गया है. स्वीडन बेस्ड कंपनी ने हाल ही इंडियन पेमेंट एप चिल्लर को मजबूत बनाया जिससे पैसे की लेनदेन की जा सके. इस एप को पेटीएस से टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था. बता दें कि ग्लोबली ट्रू कॉलर में 100 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं.