नई दिल्लीः ट्रूकॉलर ने गूगल के साथ उसके वीडियो कॉलिंग एप डूओ को अपने एप में शामिल करने के लिए करार किया है. ट्रकॉलर के को-फाउंडर और सीएसओ नेमी जरिंगहलम ने एक बयान में कहा, "गूगल जैसे भागीदारों के साथ, हम आपके सभी किस्म के मोबाइल संचार और लेनदेन को एक ही छत के नीचे ला रहे हैं. यह सबसे सुरक्षित सबसे बेहतरीन अनुभव होगा."


सोमवार को हुए समझौते के मुताबिक, गूगल डूओ के साथ एक परमिशन-बेस्ड सेवा के रूप में एंड्रॉइड और आईओएस के यूजर्स के लिए आने वाले महीनों में उपलब्ध होगी. उपयोगकर्ता किसी भी समय इस सेवा को शुरू और बंद कर सकेंगे.


गुगल में डूओ के प्रमुख अमित फुले ने बताया, "वीडियो कॉलिंग को हर किसी के लिए काम करना चाहिए, भले ही वे किस मंच पर हों. हमारा लक्ष्य वीडियो को सरल, तेज और हर किसी के लिए उपलब्ध कराना है."


फुले ने कहा, "ट्रकॉलर एकीकरण के साथ, हम लाखों नए उपयोगकर्ताओं को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करने में सक्षम होंगे."


इस एकीकरण के साथ, ट्रकॉलर ने एंड्रॉइड एप का पूरी तरह से नया डिजाइन किया है, जिसमें एसएमएस फिल्टर, फ्लैश मैसेजिंग और ट्रकॉलर पे सहित कई सुविधाएं शामिल की गई हैं.