Truke BTG Alpha Earbuds Launch: ऑडियो ब्रांड ट्रूक (Truke) ने अपने नए गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG Alpha को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस TWS बड्स में 40ms का लो लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग के साथ 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. Truke BTG Alpha को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है. आइए इन गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG Alpha के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Truke BTG Alpha के Specifications



  • Truke BTG Alpha ईयरबड्स एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ उपलब्ध कराए गए है, इसमें गेमिंग के दौरान 40ms तक का अल्ट्रा लो लिटेंसी मोड मिलता है.

  • Truke BTG Alpha ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 के साथ ओपन-टू-पेयर और इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.

  • Truke BTG Alpha ईयरबड्स में डुअल माइक और एनवायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट भी दिया गया है.

  • Truke BTG Alpha ईयरबड्स आउटर-ईयर फिटिंग के साथ आते हैं, इसमें टच कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट और सीरी (Siri) का सपोर्ट मिलता है. 

  • Truke BTG Alpha ईयरबड्स की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और 5 मिनट की चार्जिंग में ये 100 मिनट का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

  • इसके अलावा कंपनी ने केस के साथ बड्स की बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप और बड्स में 10 घंटे बैकअप का दावा भी किया है.

  • Truke BTG Alpha की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 के साथ SBC और AAC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट दिया गया है. 


Truke BTG Alpha ईयरबड्स की कीमत


Truke BTG Alpha ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में मार्केट में उतारा गया है. बड्स को 1,299 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इस बड्स को 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. बता दें, Truke BTG Alpha ईयरबड्स 29 जुलाई से खरीदारी के लिए उपलब्ध है.


Redmi 11 Prime 5G जल्द होगा लॉन्च, सामने आए लीक फीचर्स