ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Truke ने भारत में अपने दो नए ट्रू वायरलेस डिवाइसेज TWS Fit buds और Fit Pro Power को लॉन्च किये है. खास बात ये हैं कि ये दोनों डिवाइसेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, और कंपनी ने इनकी कीमत बेहद किफायती रखी है. आइये जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.
कीमत
कीमत की बात करें तो Truke Fit Pro Power की कीमत 1,299 रुपये है, जबकि Truke TWS earbuds Fit buds की कीमत 799 रुपये रखी है. कीमत में मामले में ये दोनों डिवाइसे ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. ग्राहक इन्हें अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस रॉयल ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेंगे.
Fit Pro Power के फीचर्स
Fit Pro Power का डिजाइन ग्राहकों को पसंद आएगा, कंपनी ने इसमें यूनिक डॉल्फिन डिजाइन 2.0 का उपयोग किया गया है. पावर के लिए इसमें 2000mAh का बैटरी केस दिया गया है. ये डिवाइस 15 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं, इसके अलावा फुल चार्ज होने में सिर्फ 25 मिनट का टाइम लगता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप सी और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है. इंस्टेंट पेयरिंग तकनीक की मदद से ये आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. साउंड क्वालिटी के मामले में भी ये बेहतर हैं. Fit Pro Power में डिजिटल LED डिस्प्ले दिया गया है.
TWS earbuds Fit buds के फीचर्स
इनमे भी डॉल्फिन डिजाइन का इस्तेमाल किया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 500mAh चार्जिंग केस दिया गया है जो कि फुल चार्ज होने पर 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं. इसके अलावा सिंगल चार्जिंग में 3 घंटे का कॉल टाइम मिलता है. इंस्टेंट पेयरिंग तकनीक की मदद से ये आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. साउंड क्वालिटी के मामले में भी ये बेहतर हैं. इनमें बेहतर बास मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है.
इनसे होगा मुकाबला
Truke के इन दोनों ट्रू वायरलेस डिवाइसेज का मुकाबला Infinix के नए ब्रांड Snokor ब्रांड से होगा. हाल ही में कंपनी ने Snokori Rocker Stix ईयरबड्स और Bass Drops वायर ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है.
iRocker Stix TWS के फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.2mm डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर का यूज किया गया है. आप इसे एंड्रॉयड और ios दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं. इस ईयरबड्स को सिंगल और डबल दोनों ही तरह से यूज कर सकते हैं. ईयरबड्स में टच कंट्रोल भी दिया गया है जिससे आप म्यूजिक को प्ले या फिर पॉज कर सकेंगे. हर बड्स में 40mAh की और चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है. दावा किया गया है कि ये 16 घंटे का बैकअप देगी. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
इसके अलावा Snokor Bass Drops ईयरफोन में 14.3mm के बास बूस्ट ड्राइवर का यूज किया गया है. इस ईयरफोन में कंट्रोल के लिए एक बटन दिया गया है. साथ ही ये वॉयस असिस्टेंट फीचर से भी लैस है.कंपनी ने Snokor iRocker Stix ईयरबड्स की प्राइस 1,499 रुपये तय की है. वहीं Snokor Bass Drops ईयरफोन के दाम 449 रुपये है. आप इसे 23 सितंबर से खरीद सकेंगे.
Realme Buds Air को भी मिलेगी चुनौती
Realme Buds Air की कीमत 3999 रुपये हैं. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स को फुल चार्ज करने पर 17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिलती है. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स का वजन सिर्फ 4.2 ग्राम है. इन्हें इंस्टैंट ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. हर इयरफोन में दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, एक कॉल्स के लिए और दूसरा इन-नॉइज कैंसलेशन के लिए है. बेहतर और क्लियर साउंड के लिए इनमें 12mm बैस बूस्टर दिया गया है. लेकिन Realme Buds Air की कीमत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi की Mi 10T सीरीज के तीन फोन लॉन्च, Samsung के इस फोन से होगा मुकाबला
गूगल ने दो नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G की घोषणा, इस फोन से होगी टक्कर