अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं ट्विटर, तो जरूर पढ़ लीजिए ये बेहद खास खबर
कंपनी ने हालांकि दावा किया कि उसने अपने यूजर्स की निजी जानकारी को अपने साझेदारों या किसी अन्य थर्ड-पार्टी के साथ साझा नहीं किया है.
सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने स्वीकार किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) जैसी बेहतर सिक्योरिटी के लिए अपने ईमेल और फोन नंबर देने वाले यूजर्स को लक्षित विज्ञापन यानि टारगेटेड एडवरटिजमेंट भेजे जाते हैं.
ट्विटर ने कहा, "निजी जानकारी का उपयोग अनजाने में विज्ञापन उद्देश्यों, विशेषकर हमारे टेलर्ड ऑडिएंसेस और पार्टनर ऑडिएंसेस विज्ञापन तंत्र में उपयोग होता रहा है."
पूरी दुनिया में ट्विटर डाउन, ट्वीट करने और नोटिफिकेशन मिलने में हो रही दिक्कत
ट्विटर को यह नहीं पता कि उसके कितने यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. साल 2019 की दूसरी तिमाही तक ट्विटर के औसतन 13.9 करोड़ मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स (एमडीएयूज) हैं. कंपनी ने कहा, "इसके लिए हम बहुत माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि दोबारा ऐसी गलती न हो."
इस तरह काम करता है टूएफए
ऑथेंटीकेशन प्रोसेस के दौरान टूएफए विज्ञापन सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत हैं जो हैकर्स को आपके अकाउंट्स को हैक करने से रोकता है. कंपनी ने हालांकि दावा किया कि उसने अपने यूजर्स की निजी जानकारी को अपने साझेदारों या किसी अन्य थर्ड-पार्टी के साथ साझा नहीं किया है.
Twitter के CEO जैक डोर्सी का अकाउंट हुआ हैक, किए गए आपत्तिजनक ट्वीट
पिछले साल माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपने 33.6 करोड़ यूजर्स से उनके अकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए कहा था. हैकरों ने इसी साल अगस्त में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक कर लिया था और कई आपत्तिजनक ट्वीट्स कर दिए थे.