वाशिंगटन: ब्लूमबर्ग के साथ साझेदारी के बाद ट्विटर 24 घंटे खबरों का वीडियो चैनल शुरू कर रहा है. यह इस सोशल मीडिया के वीडियो परिचालन का एक बड़ा विस्तार है. दोनों कंपनियों की ओर से सोमवार को जारी एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि नया वीडियो चैनल ब्लूमबर्ग की वैश्विक संपादकीय और समाचार संकलन क्षमताओं और ट्विटर की डिजिटल ताकत को साथ लाएगा.


यह भी पढ़ें: Uber ने शुरू की 'उबर ईट्स' सेवा, घर-घर पहुंचाएगा खाना


वित्तीय खबर और सूचना सेवा के संस्थापक और न्यूयार्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और ट्विटर के कार्यकारी प्रमुख जैक डोरसे ने न्यूयार्क में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की. इस साल बाद में यह चैनल शुरू होगा. ब्लूमबर्ग मीडिया के मुख्य कार्यकारी जस्टिन स्मिथ ने कहा, ‘‘फिलहाल जो उपलब्ध है, आज का वैश्विक उपभोक्ता उससे कहीं ज्यादा चाहता है और उसकी उससे ज्यादा की जरूरत है. ’’


यह भी पढ़ें:पेटीएम ने डिजिटल गोल्ड सर्विस के जरिए बेचा 30 किलोग्राम सोना !